City Post Live
NEWS 24x7

पटना के लोगों के लिए पप्पू यादव की स्कीम, 35 रूपये किलो मिलेगा प्याज

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पटना के लोगों के लिए पप्पू यादव की स्कीम, 35 रूपये किलो मिलेगा प्याज

सिटी पोस्ट लाइवः पटना के जलजमाव में लोगों को राहत बांटने वाले जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव अब लोगों को सस्ता प्याज उपलब्ध करायेंगे। जिनके घरों में शादी है उनके लिए पप्पू यादव यह स्कीम लेकर आ रहे हैं। पप्पू यादव ने घोषणा की है कि वो 2 दिसम्बर से पटना में शादी-ब्याह वाले घरों में वो 35 रुपया प्रति किलो की दर से प्याज उपलब्ध करवाएंगे। पप्पू यादव की ये घोषणा ऐसे वक्त आई है जब बिस्कोमान ने प्रशासनिक सहयोग नहीं मिलने का हवाला देकर सस्ते दर से प्याज न बेचने का निर्णय लिया है. मालूम हो कि बिहार में प्याज की कीमत खुदरा बाजार में 80 से 90 रुपए है. प्याज की बढ़ती कीमत के बीच बिस्कोमान ने पटना समेत कई जिलों में लोगों को 35 रुपए प्रति किलो दर से प्याज उपलब्ध कराया था लेकिन इस दौरान उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ा.

आरा में प्याज वितरण के दौरान हुई पत्थरबाजी में बिस्कोमान के कुछ कर्मचारियों को चोट लगी थी. बिहार में लोगों को इन दिनों प्याज के कारण खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और हर कोई सस्ती दर पर प्याज पाना चाह रहा है. पप्पू यादव की बात करें तो पप्पू यादव ने इससे पहले बाढ़ के दौरान पटना के लोगों की मदद की थी.

इस दौरान पप्पू और उनके कार्यकर्ताओं ने पटना के ऐसे इलाके जो पूरी तरह से बाढ़ के पानी में डूब चुके थे में जाकर लोगों की कई दिनों तक मदद की थी. बिहार में प्याज की कीमतों को लेकर सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर भी है. जेल में बंद लालू प्रसाद ने भी प्याज की बढ़ती कीमतों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. लालू ने अपने अंदाज में प्याज की तुलना अनार से की है और एक साथ केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को निशाना बनाया है. लालू ने लिखा है मोदी-पासवान-नीतीश राज में फिर..पिअजवा अनार हो गईल बा…

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.