उपेंद्र कुशवाहा से फिर मिलने PMCH पहुंचे संजय पासवान, शिक्षा सुधार पर दिया समर्थन
सिटी पोस्ट लाइव : रालोसपा सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा बिहार के औरंगाबाद और नवादा में केंद्रीय विद्यालय की मांग को लेकर आमरण अनशन पर हैं. उपेंद्र कुशवाहा के अनशन का शनिवार को पांचवां दिन हैं, हालांकि अनशन के चौथे दिन ही उनकी तबीयत खराब हो गई थी जिसकी वजह से उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. पांचवें दिन उपेंद्र कुशवाहा बोलने की स्थिति में भी नहीं हैं. वहीं एक बड़ी खबर सामने आई है कि उपेन्द्र कुशवाहा के समर्थन में बीजेपी एमएलसी भी मैदान में उतर गए हैं. आज एकबार फिर विधानपार्षद संजय पासवान उपेन्द्र कुशवाहा से पीएमसीएच मिलने पहुंचे.
गौरतलब है कि उपेन्द्र कुशवाहा की मांग को नीतीश सरकार ने पहले ही ख़ारिज कर दिया है. गुरुवार को ही नीतीश सरकार के दो मंत्रियों ने एक साथ मीडिया के माध्यम से स्पष्ट कर दिया था कि राज्य सरकार केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन नहीं देगी. शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने उपेंद्र कुशवाहा के अनशन को राजनीतिक ड्रामा करार दिया था. दोनों ही मंत्रियों ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जब नीतीश कुमार के साथ एक पार्टी में थे तब भी उन्हें पता था कि राज्य सरकार के पास जमीन नहीं है. जमीन की कमी को लेकर राज्य सरकार ने कई बार पत्राचार कर भी केंद्र सरकार को अवगत कराया था. इसको लेकर वर्ष 2007 से लेकर 2018 तक कई बार पत्र भी लिखे गए थे.
जाहिर है ऐसे में एनडीए गठबंधन के मंत्री एक तरफ इस अनशन को राजनीतिक ड्रामा बता रहे हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी के नेता उन्हें समर्थन देने जा रहे हैं. पीएमसीएच से पहले भी बीजेपी एमएलसी मिलर स्कूल ग्राउंड स्थित अनशन स्थल पर जा चुके हैं. पीएमसीएच में अनशन के दौरान उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर बड़ा अटैक किया है. अपने ट्वीट में कुशवाहा ने एक नारा लिखा है. नारों के माध्यम से उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. कुशवाहा ने लिखा कि—-.जुल्मी कब तक जुल्म करेगा, सत्ता के गलियारों से ? हर चौक-चौराहा गूँज उठा अब, शिक्षा-सुधार के नारों से ! मंत्री रहते स्वीकृत के. वि. खुलवाने के लिए जारी आमरण अनशन का आज 5वां दिन।
जुल्मी कब तक जुल्म करेगा,
सत्ता के गलियारों से ?
हर चौक-चौराहा गूँज उठा अब,#शिक्षा_सुधार के नारों से !मंत्री रहते स्वीकृत के. वि. खुलवाने के लिए जारी #आमरण_अनशन का आज 5वां दिन।#शिक्षा_सुधार_वरना_जीना_बेकार pic.twitter.com/mcGGSpJZq3
— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) November 30, 2019
Comments are closed.