विधान सभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करे LJP: पासवान.
सिटी पोस्ट लाइव : क्या झारखण्ड की तरह बिहार में भी एलजेपी अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी? क्या झारखण्ड की तरह ही बिहार में भी NDA बिखर जाएगा? ये तमाम सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि एलजेपी सुप्रीमो पासवान ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बिहार के सभी सीटों से चुनाव लड़ने की तैयारी करने का संदेश दे दिया है. पार्टी के 20 वां स्थापना समारोह में एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान जिस अंदाज में पहुंचे, सबलोग हैरान और परेशान थे.पहलीबार पासवान व्हील चेयर पर चलकर स्टेज तक पहुंचे.पहलीबार पासवान शारीरिकरूप से इतने कमजोर दिखे. लेकिन जब मंच पर आये तो बड़ी बात कह दी.रामविलास पासवान ने अब इशारों इशारों में आगामी बिहार विधान सभा के लिए अपना मैसेज दे दिया. पासवान ने अपने कैडर को साफ संदेश दिया है कि बिहार के सभी सीटों चुनाव में ताल ठोकने के लिए तैयारी शुरु कर दें.
लोजपा के स्थापना दिवस पर रामविलास पासवान ने कहा कि अगले वर्ष बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लोजपा सभी सीटों पर अपनी तैयारी रखे. कौन सीट आएगी और कौन नहीं, यह पार्टी के राष्ट्रीय व केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान को तय करना है.
रामविलास पासवान के इस बयान के कई राजनीतिक मतलब निकाले जा रहे हैं. झारखंड में भी लोजपा ने बीजेपी से साइड होकर अकेले ताल ठोककर यह यह मैसेज देने की कोशिश की है कि वो खुद के बुते पर चुनाव लड़ सकती है. झारखंड में बीजेपी से साइड होने और रामविलास पासवान के इस बयान से यह माना जा रहा है कि लोजपा अभी से ही बिहार में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी पर दबाव बनाने जुट गई है.
Comments are closed.