प्रशासन ने सस्ती प्याज बेचने पर लगाया बैन!, RJD ने CM को ठहराया जिम्मेदार
सिटी पोस्ट लाइव : पूरे देश में प्याज के दाम उचाईयों को छू रहे हैं, लोगों के आखों से प्याज काटने के साथ-साथ खरीदने में भी आंसू निकल रहे. जाहिर है कि जब लोगों के आँख से आंसू निकले तो उसपर सियासत शुरू होना लाजमी है. बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है, लेकिन विपक्ष का हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा. इसी क्रम आज RJD ने प्याज की बढ़ते कीमतों को लेकर नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है.
आरजेडी विधायक भोला यादव ने कहा कि कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार जानबूझकर लोगों परेशान कर रही है. आरजेडी का आरोप है कि बिस्कोमान जो सस्ती कीमतों पर प्याज लोगों को दे रहा था, उसपर भी सरकार ने रोक लगा दिया. RJD ने सरकार को चेतावनी देते हुए यह कहा कि अगर जल्द से जल्द लोगों को सस्ते दरों पर प्याज नहीं पहुंचाती तो हमलोग इसको लेकर सड़क पर संग्राम करेंगे.
बता दें 6 दिन से लग रहे इस सस्ते प्याज के काउंटरों पर लोगों की भारी भीड़ जमा रहती थी. इसी को देखते हुए पटना प्रशासन का कहना है कि लोगों भारी भीड़ के इकट्ठा होने से भगदड़ की स्थिति होने का खतरा है. यही नहीं इससे इससे विधि-व्यवस्था की समस्या पैदा हो रही थी. बिस्कोमॉन के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बुधवार को कहा कि उन्हें प्रशासन की ओर से विधि-व्यवस्था का हवाला देते हुए प्याज नहीं बेचने को कहा गया है. इस कारण शाम पांच बजे तक ही प्याज बेचा जाएगा और रविवार तक वैन ऑन कॉल द्वारा गरीब बस्ती में प्याज के वैन को लेकर जाया जाएगा.
Comments are closed.