महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार की भविष्यवाणी करने वाले जेडीयू नेता अब ‘पवार’ को बाजीगर बता रहे हैं
सिटी पोस्ट लाइवः महाराष्ट्र का पाॅलिटिकल ड्रामा खत्म हो चुका है। कल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र का राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदला पहले डिप्टी सीएम अजित पवार ने इस्तीफा दिया उसके बाद सीएम देवेन्द्र फड़नवीस ने यह माना कि उनके पास बहुमत नहीं हैं और उन्होनंे भी इस्तीफा दे दिया। दरअसल जीत हार के इस खेल में सिर्फ अजित पवार और फड़नवीस या बीजेपी की हार नहीं हुई बल्कि उनकी भी हार हुई जो तरह तरह की भविष्यवाणी कर रहे थे। बिहार से जेडीयू नेता अजय आलोक ने भी महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार की भविष्यवाणी की थी।
हांलाकि कुछ घंटों के लिए उनकी भविष्यवाणी सही भी साबित हुई लेकिन जब महाराष्ट्र में बाजी पलटी तो जिन्हें वे मोक्ष लेने की नसीहत दे रहे थे उन्हें बाजीगर बताने लगे। अजय आलोक ने आज ताबड़तोड़ दो ट्वीट किये हैं। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि-‘वाहर से लोकतंत्र की खूबसुरती!! जिसे विपक्ष में बैठने का जनादेश था वो सत्ता संभांलेंगे और सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाले दल को अपने उपर की धूल साफ करने को कहा जा रहा है वो भी उनके द्वारा जो खुद दूसरों के कंधो कि मदद से जीते और तीसरे के साथ सरकार बना रहे हैं। वजन का वहन कैसे?’
https://twitter.com/alok_ajay/status/1199570375035641856
अजय आलोक ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है-‘आज की राजनीति का मतलब ‘लक्ष्य प्राप्ति उसके लिए विचारधारा, गठबंधन, नैतिकता आदर्श ये सब कागजी बोल हैं। लक्ष्य मुख्यमंत्री पद था वो मिल गया कैसे मिला वो आवश्यक नहीं है। दूसरों को बोनस मतें डिप्टी सीएम!! इससे अच्छा क्या? जो हार के भी जीते वही बाजीगर।’
Comments are closed.