बिहटा से 4 साल में शुरू हो जाएगा अंतराष्ट्रीय उड़ान, एअरपोर्ट निर्माण कार्य जारी.
सिटी पोस्ट लाइव : पटना से 30 किलो मीटर दूर बिहटा में नये हवाई अड्डे के निर्माण का काम शुरू हो चूका है. 2022-23 तक इस एअरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा किया जाना है. अगर यह एअरपोर्ट बन गया तो एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल फ्लाइट की लैंडिग संभव हो पायेगा.पटना से सटे बिहटा में 1400 करोड़ रुपए की लागत से नये एयरपोर्ट पर काम शुरू हो गया है. इस एयरपोर्ट पर दो चरणों में काम पूरा होगा. पहले चरण में इस एयरपोर्ट को 25 लाख सालाना क्षमता का बनाया जा रहा और दूसरे चरण में 50 लाख तक का विस्तार किया जाएगा.
बिहटा में इंटरनेशनल एअरपोर्ट बनाने के लिए बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के आसपास की अधिग्रहित की गई 108 एकड़ जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी को मिल गई है. हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बिहार सरकार से कुल 156 एकड़ जमीन मांगी थी, लेकिन सरकार द्वारा आवंटित 108 एकड़ जमीन में 11000 फीट तक रनवे का विस्तार संभव नहीं है. बड़े आकार के बोईंग विमान वाली इंटरनेशनल फ्लाइट की लैंडिंग के लिए यह रनवे छोटा पड़ जाएगा.
बिहार सरकार ने जो जमीन दी है उस पर 8000 फीट का ही रनवे बन पाएगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी की मानें तो 11 हजार फीट लंबा रनवे होने पर 350 मीटर की विजुअलिटी में भी एयरक्राफ्ट लैंड कर सकता है. जबकि इससे भारी कुहासे के दिनों में भी आसानी से विमानों की लैंडिंग की जा सकती है.
मौजूदा समय में पटना एयरपोर्ट पर एक हजार मीटर की विजुअलिटी में भी विमान उतर सकते हैं. हालांकि पहले यह क्षमता 1200 मीटर की थी. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सरकार से एक बार फिर 156 एकड़ जमीन देने का अनुरोध किया है. बिहटा एयरपोर्ट और दानापुर रेलवे स्टेशन के बीच करीब 19 किलोमीटर लंबे फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है. पटना जिला प्रशासन ने किसी भी तरह की बाधा दूर करने के मकसद से बिहटा एयरपोर्ट की जमीन के 100 मीटर के दायरे में दूसरे सभी तरह के निर्माण काम पर रोक लगा दी है.
Comments are closed.