स्पेशल ब्रांच ने किया आगाह, पलामू में घूम रहे नक्सली
स्पेशल ब्रांच ने किया आगाह, पलामू में घूम रहे नक्सली
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: पलामू में नक्सली खुलेआम घूम रहे हैं। वह विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस और चुनावकर्मियों को क्षति पहुंचा सकते हैं। स्पेशल ब्रांच ने इस संबंध में पलामू एसपी को पत्र लिखकर अलर्ट जारी किया है। स्पेशल ब्रांच ने आगाह किया है कि पलामू के विभिन्न इलाकों में नक्सली हाट बाजार में घूम रहे हैं। वह दूसरे राज्यों और केंद्र से आए सुरक्षा बलों के जवानों की रेकी कर रहे हैं। इसलिए विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। स्पेशल ब्रांच ने कहा है कि हरिहरगंज, पिपरा, छतरपुर, नौडीहा बाजार, पांकी, पिपरा टांड, मनातू, तरहसी, चैनपुर, रामगढ़, पांडू, विश्रामपुर, मोहम्मदगंज आदि थाना क्षेत्रों में बाहर से आए जवानों को कलस्टर पर ठहराया गया है। बाहर से आए जवान एक-एक कर हॉफ वर्दी में आसपास की चाय दुकान, होटल और किराना दुकानों पर सामान लेने जा रहे हैं। यह क्षेत्र पूरी तरह नक्सल प्रभावित है। हाट बाजार में भाकपा माओवादियों काडर के सदस्यों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। ऐसी स्थिति में पुलिस प्रशासन और चुनावकर्मी आदि को क्षति पहुंचाने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। इस अलर्ट के बाद पलामू पुलिस ने चुनाव में आए सुरक्षा बलों को विशेष सतर्कता बरतने और चौकन्ना रहने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि 22 नवम्बर की रात नक्सली चंदवा थाने की पुलिस पार्टी पर हमला कर चुके हैं। इस हमले में एएसआई सुकरा उरांव , जमुना प्रसाद, शंभू प्रसाद और सिकंदर सिंह शहीद हो गये थे। 23 नवम्बर की रात हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार में नक्सली झामुमो नेता और एक व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर चुके हैं। सक्रिय है दस लाख का इनामी रवीन्द्र गंझुः लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला बांझीटोला का रहने वाला भाकपा माओवादी संगठन का जोनल कमांडर और 10 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली रवींद्र गंझू का दस्ता इन दिनों पलामू में सक्रिय है। गंझू के दस्ते में करीब 15-20 नक्सली हैं। रवीन्द्र गंझू का दस्ता लेवी वसूलता है। गंझू का खौफ से इलाका थर्राता है। नक्सली वारदात के बाद स्पेशल पुलिस आब्जर्वर नियुक्तः चुनाव आयोग ने लातेहार में हुई नक्सली घटना के बाद झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 23 नवम्बर को मृणाल कांति दास को स्पेशल पुलिस आब्जर्वर नियुक्त किया है । दास 1977 बैच के रिटायर्ड आईपीएस हैं। वह मणिपुर के डीजीपी रह चुके हैं। एडीजी (अभियान) मुरारी लाल मीणा का कहना है कि पलामू जोन में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराना पुलिस की प्राथमिकता है।