बेऊर जेल में भूख हड़ताल, 300 कैदियों के साथ कुख्यात नक्सली करेगा अनशन.
सिटी पोस्ट लाइव :पटना के बेउर सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात नक्सली अजय कानू आज से जेल में ही भूख हड़ताल शुरू कर रहा है.अजय कानू के साथ जेल के 300 कैदी भी हड़ताल पर बैठेगें. बेउर जेल में बंद कुख्यात नक्सली अजय कानू का आरोप है कि लोक अभियोजक की नियमित तैनाती नहीं होने से मुकदमों की सुनवाई नहीं हो पा रही है.अजय कानू का कहना है कि कई बार लोक अभियोजक की नियमित तैनाती की मांग करने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करना पड़ रहा है.
दरअसल राज्य सरकार ने 7 साल पहले अजय कानू के खिलाफ चार जिलों पटना, जहानाबाद, अरवल और गया में दर्ज मामलों की सुनवाई के लिए जेल में ही विशेष कोर्ट गठित किया था, तब मुकदमों की सुनवाई के उसी के लिए संबंधित जिलों के कोर्ट में ले जाना पड़ता था.अजय कानू की सुरक्षा को देखते हुए जेल के अंदर ही कोर्ट गठित करने का निर्णय लिया गया था. जेल में बंद हार्डकोर नक्सली रहे मुसाफिर सनी समेत करीब ढाई सौ कैदियों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन जेल प्रशासन पोस्ट ने अजय कानू के आंदोलन को समर्थन देने की बात कही गई है. गौरतलब है कि अजय कानू वहीं नक्सली है जिसे जेल से छुड़ाने के लिए सैकड़ों नक्सलियों ने 2005 में जहानाबाद जेल पर अटैक कर दिया था और उसे छुड़ा लिया था.
Comments are closed.