अवैध शराब के कारोबारियों पर जोरदार हमला की तैयारी में जुटे CM नीतीश कुमार.
सिटी पोस्ट लाइव : शराबबंदी को लागू करने में जी-जान से जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बात को लेकर परेशान हैं कि शराब माफियाओं के खिलाफ जितनी बड़ी कारवाई हो रही है, शराब के अवैध कारोबार का उतना ही बड़ा चेहरा सामने आ रहा है. आखिर कौन है इसके लिए जिम्मेवार?मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस सवाल का जबाब ढूंढने में अब जुटे हैं. शराबबंदी के बावजूद बिहार में मिल रहे शराब को लेकर सीएम नीतीश सख्त हो गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी को लेकर आज एक बार फिर उच्चस्तरीय बैठक की.
मुख्यमंत्री ने इस बैठक में कहा कि शराबबंदी को स्थायी रुप से कारगर बनाने के लिए निरंतर अभियान चलाने की अवश्यकता है. उन्होंने कहा कि सर्फ रुटीन काम से कामयाबी नहीं मिलेगी बल्कि इसके लिए प्रतिदिन कम से कम आधे घंटे का समय निकालकर इसकी मॉनिटरिंग करनी होगी.सीएम नीतीश ने कहा कि सभी थानों से शपथ पत्र लिया गया था ताकि उस इलाके में शराब का अवैध कारोबार न हो. इसका अनुपालन हो रहा है या नहीं, इसे देखना होगा. सीएम नीतीश ने अधिकारियों से पूछा कि आखिर थानेदारों के शपथ पत्र के बावजूद बिहार में शराब कैसे मिल रही है?उन्होंने कहा कि माफिया और असल धंधेबाज पकड़े जाएंगे तभी शराब के अवैध कारोबार पर पूरी तरह पाबंदी लगेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक जिनलोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं, वे कौन लोग हैं, उनका विश्लेषण कर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी होगी.शराब के अवैध धंधे में लिप्त बड़े कारोबारियों एवं सप्लायरों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी होगी.सीएम नीतीश ने कहा कि नीचे से उपर तक के सरकारी तंत्र में गड़बड़ करने वाले व्यक्ति पर भी निगाह रखा जाएगा ताकि वे बच नहीं पाएं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगर आप पूरी प्रतिबद्धता से मन बनाकर काम करेंगे तो कोई भी नहीं बचेगा और शराबबंदी के बेहतर परिणाम से समाज भी बदल जाएगा.गौरतलब है कि पुलिस लगातार शराब की खेप पकड़ रही है फिर भी शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है.
Comments are closed.