रामदास अठावले ने किया भाजपा का समर्थन, कहा-शिवसेना के साथ जाती तो लटक जाती
सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने आज प्रेस वार्ता में कहा कि महाराष्ट्र में क्रन्तिकारी निर्णय किया गया है. शिवसेना के साथ भाजपा को जाने से कोई फायदा नहीं होता. बीजेपी ने शिवसेना को लटका दिया है और कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका दिया है. शिवसेना ने महाराष्ट्र में भारी नुक्सान करने का काम किया है. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के पार्टी कार्यालय का उद्घटान करने पहुंचे देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि आज महाराष्ट्र में सुबह 7 बजे देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ली है, हमे बहुत खुशी हुई. महाराष्ट्र की जनता ने बीजेपी को मेंडेन्ट दिया था, लेकिन शिवसेना ने जो कंडीशन रखा वो ठीक नही था. लेकिन बीजेपी बहुत बड़ा खिलाड़ी जैसे विराट कोहली है वैसे ही नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी बहुत बड़े खिलाड़ी है और भी उनका खिलाड़ी.
उन्होंने कहा कि शिवसेना के भी बहुत सारे मलय टूट सकते हैं. अभी जो सरकार बनेगी उसमें रिपब्लिकन पार्टी के भी MLA बनेंगे. मोदी सरकार ने अच्छा काम किया है वो बिहार में नीतीश कुमार और सुशील मोदी की सरकार अच्छी चल रही है. मुख्यमंत्री पद का आग्रह करने का कोई मतलब नही था. वहीँ उन्होंने कहा कि बिहार के बोध गया में लोग देश-विदेश से आते हैं. इसलिए मैं केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़गड़ी जी से मिलकर गया का रोड नेशनल हाइवे बने उसके लिए आग्रह करूंगा. रालोसपा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को लेकर भी अठावले ने कहा कि बिहार में NDA का साथ छोड़कर उन्होंने बड़ी गलती की है. उन्हें NDA के साथ रहना चाहिए था.
बन्दना शर्मा की रिपोर्ट
Comments are closed.