सीएम बनने पर फड़नवीस को जेडीयू ने दी बधाई, कहा-‘कांग्रेस ने एक बार फिर निराश किया’
सिटी पोस्ट लाइवः महाराष्ट्र के सियासी उलटफेर पर जेडीयू की प्रतिक्रिया भी सामने आयी है। जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने एक बार फिर महाराष्ट्र के सीएम बनने पर देवेन्द्र फड़नवीस को बधाई दी है और कांग्रेस पर हमला किया है। राजीव रंजन ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना का चुनाव पूर्व गठबंधन था, दोनों को प्रचंड जनादेश मिला था लेकिन बाद में संवादहीनता की स्थिति हुई तो सरकार बनने की सुरत नजर नहीं आ रही थी। आज जब देवेन्द्र फड़नवीस एक बार फिर महाराष्ट्र के सीएम बन गये हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री बनने की बधाई।
जेडीयू प्रवक्ता ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से दिशाहीन हो चुकी है। कांग्रेस ने गोवा की तरह महाराष्ट्र में भी फैसला लेने में देर कर दी। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने निराश किया। कांग्रेस गर्त में जा रही है। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी द्वारा एनसीपी प्रमुख शरद पवार की की तुलना सीएम नीतीश कुमार से किये जाने पर राजीव रंजन ने कहा कि डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने अपने तरीके से महाराष्ट्र में सरकार गठन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आपको बता दे कि डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि-‘शरद पवार भी नीतीश कुमार की तरह हैं जो यह जानते हैं कि उनके लिए बीजेपी से भरोसेमंद दूसरा कोई नहीं है।
Comments are closed.