City Post Live
NEWS 24x7

मोदी ने किया ट्विट- कैंपस में बीफ पार्टी करने वाले छात्र शहरी नक्सली

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

मोदी ने किया ट्विट- कैंपस में बीफ पार्टी करने वाले छात्र शहरी नक्सली

सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली के  जवाहर लालू नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ जारी आंदोलन अब धीरे धीरे देश भर में फैलता जा रहा है.अब राजनीतिक दल छात्रों के समर्थन में खुलकर आ गए हैं. इस छात्र आंदोलन से सत्ताधारी दल के नेता नाराज हैं. छात्रों के विरोध को लेकर अब बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी (Deputy CM Sushil Kumar Modi)  ने ट्वीट कर उन्हें शहरी नक्सली करार दे दिया है. उन्होंने अपने ट्विट में छात्रों पर दलगत राजनीति करने का आरोप भी लगाया है.

सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘ ‘जेएनयू में फीस वृद्धि कोई इतना बड़ा मुद्दा नहीं कि जिसके लिए संसद मार्च निकाला जाए. हकीकत यह है कि जो शहरी नक्सली इस कैम्पस में बीफ पार्टी, पब्लिक किसिंग, महिषासुर महिमामंडन, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का मानभंजन और देश के टुकड़े-टुकड़े करने के नारे लगाने जैसी गतिविधियों में लगे हुए हैं वो अब गरीब छात्रों को गुमराह कर राजनीतिक रोटी सेंकना चाहते हैं.’

मोदी के इस ट्विट पर छात्रों की तरफ से भी तीखी प्रतिक्रिया आ रही है. छात्र भी लिख रहे हैं-‘ आप जैसे लोग जो आज जेएनयू में लगी इस आग को सेंक रहे हैं, भूल गए हैं कि आप भी ऐसे ही विश्वविद्यालयों से पनपे हैं. छात्रों की तुलना आतंकवादियों से करना निहायती छिछली किस्म की राजनीति का द्योतक है. शर्म की बात यह है कि आप भी एक ज़माने में छात्र नेता हुआ करते थे. क्या, सर!

गौरतलब है कि जेएनयू के छात्र हॉस्टल फीस में बढ़ोतरी के कारण पिछले तीन सप्ताह से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों ने सोमवार को संसद सत्र के पहले ही दिन अपने मांगो के समर्थन में संसद मार्च किया था. इस दौरान छात्र और पुलिस में झड़प हो गई थी जिसमें कई छात्र और कुछ पुलिस कर्मी घायल हो गए थे.घटना के बाद यह मुद्दा मंगलवार को लोकसभा में गूंजा था, लेकिन अब तक इसपर कोई अंतिम निर्णय नहीं किया जा सका है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.