City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड विस : सीएम रघुवर दास और सरयू राय ने जमशेदपुर, पूर्वी सीट से भरा नामांकन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

झारखंड विस : सीएम रघुवर दास और सरयू राय ने जमशेदपुर, पूर्वी सीट से भरा नामांकन

सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज भाजपा प्रत्याशी के रूप में जमशेदपुर, पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी चंदन कुमार के समक्ष नामांकन दाखिल किया. वहीं भाजपा के बागी नेता सरयू राय ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में यहां से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बता दें सरयू राय पश्चिम जमशेदपुर से विधायक हैं. वे दो बार उस सीट से चुनाव जीते हैं. लेकिन इस सीट से बीजेपी का टिकट कटने के बाद सरयू राय ने निर्दलीय सीएम के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया. रविवार को उन्होंने मंत्रीपद और विधायकी से इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी ने जमशेदपुर पश्चिम से देवेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

गौरतलब है कि भाजपा के बागी दिग्गज नेता सरयू राय का टिकट होल्ड पर चल रहा था. भाजपा की चौथी सूची में भी उनका नाम नहीं आने के बाद एक दिन पहले 16 नवंबर को सरयू राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि मुझे भाजपा का टिकट नहीं चाहिए. पार्टी नेतृत्व अब मेरे नाम पर विचार न करें. पार्टी नेतृत्व मुझे लेकर असमंजस की स्थिति में था. इसलिए मैंने उन्हें चिंतामुक्त कर दिया है. मैंने पार्टी नेतृत्व को आदरपूर्वक टिकट देने से मना कर दिया. सरयू ने कहा था कि भाजपा ने मुझे बहुत कुछ दिया. एमएलसी बनाया, दो बार एमएलए बनाया, मंत्री भी बनाया.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.