आज देश के 47वें चीफ जस्टिस पद की शपथ लेंगे न्यायमूर्ति बोबडे.
सीजेआई गोगोई के सेवानिवृत होने के बाद जस्टिस शरद अरविंद बोबडे प्रधान न्यायाधीश नियुक्त.
आज देश के 47वें चीफ जस्टिस पद की शपथ लेंगे न्यायमूर्ति बोबडे.
सिटी पोस्ट लाइव : न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे आज सोमवार को देश के नए चीफ जस्टिस पद की शपथ लेगें.सीजेआई रंजन गोगोई की जगह वो आज से सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस होगें. सीजेआई गोगोई के रविवार 17 नवंबर को सेवानिवृत होने के बाद जस्टिस शरद अरविंद बोबडे को सुप्रीम कोर्ट का प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. जस्टिस बोबडे देश के 47वें चीफ जस्टिस पद की आज शपथ लेंगे.
न्यायमूर्ति बोबडे महाराष्ट्र के पिता अरविंद श्रीनिवास बोबडे भी मशहूर वकील थे. वरिष्ठता क्रम की नीति के तहत निवर्तमान प्रधान न्यायाधीश गोगोई ने उनका नाम केंद्र सरकार को अपने उत्तराधिकारी के तौर पर भेजा था. न्यायमूर्ति बोबडे को सीजेआई पद पर नियुक्त करने के आदेश पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दस्तखत किए जिसके बाद विधि मंत्रालय ने उन्हें भारतीय न्यायपालिका के शीर्ष पद पर नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की थी.
न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे की देश के कई ऐतिहासिक फैसलों में अहम भूमिका रही है. हाल ही में अयोध्या के विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाने का रास्ता साफ करने के फैसले में भी वह शामिल रहे हैं.आज का दिन ऐतिहासिक है न्यायपालिका के लिए क्योंकि इतिहास रचनेवाले एक न्यायधीश सेवा निवृत हो रहे हैं तो दूसरी तरफ उनकी जगह ऐतिहासिक फैसले लेनेवाले न्यायधीश पदभार संभाल रहे हैं सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस का.
2.
Comments are closed.