City Post Live
NEWS 24x7

चुनाव में ज्यादा से ज्यादा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें : डीसी

मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने आयोजित किया हैप्पी संडे

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

चुनाव में ज्यादा से ज्यादा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें : डीसी

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए जिला प्रशासन ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। इस पहल के तहत इसका नाम हैप्पी संडे दिया गया था। इसको लेकर शहर और आसपास के तमाम महिला पुरुष और समाज के लोग मौके पर जुटे थे। यह कार्यक्रम स्वीप के सहयोग से जिला प्रशासन ने आयोजित किया था। जिसका मुख्य उद्देश्य है मतदान के प्रति मतदाताओं में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैले। कार्यक्रम में मौजूद जिला की उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि हम लोगों ने आज एक प्रोग्राम का आयोजन किया है। जिसमें स्वीप के को-ऑर्डिनेशन के साथ इस कार्यक्रम का नाम हैप्पी संडे दिया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है कि वह 16 दिसंबर को देवघर और मधुपुर विधानसभा के चुनाव में मतदान के प्रति बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और आखिरी चरण के 20 तारीख को सारठ विधानसभा के चुनाव में भी ज्यादा से ज्यादा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। नैंसी सहाय ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान 71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। जबकि हम लोग चाहते हैं विधानसभा के चुनाव में इस प्रतिशत में वृद्धि हो और 75 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो। कार्यक्रम के दौरान कई तरह के खेलकूद और रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय शहरी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रशिक्षु आईएएस रवि आनंद, डीपीआरओ रवि कुमार सहित संबंधित विभाग के कई अधिकारी और शहरवासी मौजूद थे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.