“फ्रेंड्स ऑफ आनंद” के पटना प्रमंडल ईकाई की बैठक 19 नवंबर को
सिटी पोस्ट लाइव : फ्रेंड्स ऑफ आनंद के प्रांतीय प्रवक्ता पवन राठौर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि पटना प्रमंडल के फ़्रेंड्स ऑफ आनंद के प्रमुख साथियों की बैठक 19 नवंबर, रोज मंगलवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे से पटना के स्थानीय “होटल मगध” के सभागार में होगी जिसमें मुख्य रूप से पूर्व सांसद लवली आनंद शामिल रहेंगी। इनके अलावे फ्रेंड्स ऑफ आनंद के वरीय उपाध्यक्ष विजेंद्र सिंह, अशोक चौधरी, प्रोफेसर एहशान शाम,युवा नेता चेतन आनंद सहित संगठन के कई वरिष्ठ नेता भी बैठक को संबोधित करेंगे । बैठक में मुख्य रूप से सहरसा मंडल कारा में कैद पूर्व सांसद आनंद मोहन की ससम्मान रिहाई हेतु गहन बहस और विमर्श होगा ।
बॉथक में यह साझा निर्णय लिए जाने की प्रबल संभावना है कि आगामी 5 जनवरी 2020 को दिल्ली के जंतर -मंतर पर, मौहन की ससम्मान रिहाई को लेकर ‘विशाल धरना’ दिया जाएगा ।यही नहीं पूर्व सांसद आनंद मोहन के जन्मदिन 28 जनवरी 2020 को संपूर्ण बिहार में ‘आनंद दिवस’ के रूप में मनाने पर भी मुहर लगेगी और इस दौरान अगर आनंद मोहन की रिहाई नहीं हुई,तो रिहाई के लिए विराट धरना का आयोजन भी किया जाएगा ।पवन राठौर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि उनकी नई पुस्तक ‘गांधी’ का भव्य लोकार्पण समारोह की शानदार सफलता के लिए भी सघन विचार-विमर्श किया जाएगा ।
आगे प्रवक्ता पवन राठौर ने बताया है कि पूर्व सांसद आनंद मोहन द्वारा जेल से ही लिखी पुस्तक “गांधी” जो महात्मा गांधी पर आधारित है जिसका भव्य लोकार्पण समारोह गांधी के बलिदान दिवस 30 जनवरी 2020 को पटना में होगा। मोहन द्वारा लिखित यह तीसरी पुस्तक है ।इससे पूर्व भी उनकी दो पुस्तकों के अलावे पर्वत पुरूष दशरथ मांझी पर निबंध भी प्रकाशित हुआ है जिसे सी.बी.एस. ई. के हिंदी पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है ।इस बैठक में और भी कई मुद्दों पर बातचीत होगी ।उम्मीद है कि इस कार्यक्रम में सैंकड़ों आनंद समर्थक जुटेंगे और बिहार राजनीतिक दृष्टिकोण से करवट बदलेगा ।
पीटीएन मीडिया ग्रुप के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.