विधानसभा चुनाव: तीसरे चरण के लिए जारी अधिसूचना
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए शनिवार को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। रांची के डीसी राय महिमापत रे ने बताया कि रांची सहित कांके, खिजरी, हटिया और सिल्ली विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे । नामांकन की प्रक्रिया 25 नवंबर तक चलेगी। 26 को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 28 नवंबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है। 12 दिसंबर को मतदान होगा। रे ने बताया कि नामांकन के लिए राज्य के किसी भी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची में उम्मीदवार का नाम होना चाहिए। जिस क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल किया जाएगा। उसके लिए उम्मीदवार के जो प्रस्तावक होंगे उनका नाम संबंधित विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में रहना अनिवार्य हैं। उन्होंने ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के समय निर्वाचित पदाधिकारी के कक्ष में अभ्यर्थी के अलावा चार व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
Comments are closed.