दिल्ली में जहरीली हवा का प्रकोप जारी, लोगों के लिए प्रदुषण बना जानलेवा
सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली एनसीआर में हवा बेहद जहरीली हो चली है. इससे लोगों को सांस लेने में बहुत तकलीफ हो रही. इतना है नहीं अब तो ये जहरीली हवा जानलेवा साबित होने लगी है. बता दें शुक्रवार को दिल्ली का AQI (AIR QUALITY INDEX ) 527 के साथ दुनिया मे सबसे ज्यादा प्रधूषित शहर रहा. जबकि आज AQI 400 के पार हो चुका है. सरकार अब तक दिल्ली और आस पास के एनसीआर की हवा को कंट्रोल करने मे असफल रही है. दिल्ली सरकार ने 5 NOV से 14 NOV तक odd-even लगाने का फैसला लिया था जिसका कोई खास असर नहीं दिखा. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के कुछ जगहों की AQI के आकड़े सामने आए जिसके अनुसार गाजियाबाद के इंद्रपुरम मे 437, लोनी मे 440, वसुंधरा 430 रहे. वही, नोएडा और ग्रेटर नोएडा AQI 407 और 392 पहुच चूका है.
विशेषज्ञों का कहना है कि अगले दो दिनों में प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद है, इसलिए हम सोमवार तक इंतजार करेंगे. उसके बाद प्रदूषण स्तर को देखते हुए आगे फैसला लिया जाएगा. इस वजह से इसे बढ़ाने पर फैसला सोमवार को किया जाएगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार से हवा की रफ्तार में बढ़ोतरी होने से वायु गुणवत्ता में सुधार होगा. हालांकि, हवा में घुले प्रदूषक कणों के पूरी तरह से साफ होने में अभी दो दिन का समय लग सकता है.
Comments are closed.