कांग्रेस के खिलाफ बिहार बीजेपी का प्रदर्शन रहा ठंडा, नहीं दिखा कार्यकर्ताओं में जोश
सिटी पोस्ट लाइव : शनिवार को बीजेपी ने बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया. हालांकि पटना में ही इस प्रदर्शन का ज्यादा असर नहीं दिखा. क्योंकि इसमें बीजेपी के ही कई मुख्य नेता शामिल नहीं हुए. जानकारी अनुसार राजधानी के कारगिल चौक पर प्रदर्शन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, विधायक अरूण सिन्हा ही पहुंचे और कुछ गिने चुने कार्यकर्ता थे.
सांसद रामकृपाल यादव, विधायक नितिन नवीन, संजीव चौरसिया, आशा देवी समेत कई विधायक, नेता पटना में मौजूद रहने के बाद भी कांग्रेस के खिलाफ इस प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए. इस प्रदर्शन को लेकर शुक्रवार को बीजेपी ने प्रेसवार्ता कर जी जान लगाने की बात की थी, लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला. बता दें राफेल पर अपने पक्ष में फैसला आने के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी के नारे “ चौकीदार चोर है “ को लेकर सवाल उठाया. बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा था कि देश की जनता ने साबित कर दिया है कि चौकीदार चोर नहीं बल्कि सच्चा है.
शाहनवाज ने कहा था कि कांग्रेस के खिलाफ पटना के कारगिल चौक पर शनिवार को दोपहर ढाई बजे प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें सभी बीजेपी के नेता मौजूद रहेंगे. लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला. राहुल गांधी से माफ़ी मंगवाने के लिए यह प्रदर्शन ज्यादा देर नहीं टिका और समय से पहले समाप्त हो गया.
Comments are closed.