City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश कुमार ने की चादरपोशी, सुख, शांति और समृद्धि की मांगीं दुआएं.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

नीतीश कुमार ने की चादरपोशी, सुख, शांति और समृद्धि की मांगीं दुआएं.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के  मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यक समाज को रिझाने में जुटे हैं. अपनी इसी रणनीति के तहत वो गुरुवार की देर शाम पटना हाईकोर्ट हजरत सैयद शहीद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह के मजार पर चादरपोशी करने पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार और यहां के लोगों के लिए खुशहाली की कामना की. उन्होंने बिहार के लोगों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की दुआएं मांगीं.

सीएम नीतीश ने प्रदेश के लोगों के बीच आपसी मेल-जोल, भाईचारा और सद्भाव के रिश्तों की मजबूती के लिए दुआ की. सीएम नीतीश ने उर्स के अवसर पर राज्य में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.इस मौके पर मुंगेर के जेडीयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, इमाम मोहम्मद अहमतुल्लाह रहमानी, सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मो. इरशादुल्लाह, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ युनूस हकीम सहित बड़ी संख्या में सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता व अकीदतमंद मौजूद थे.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.