48 लाख रुपये है AirPods की कीमत, जानिए इसकी खासियत
सिटी पोस्ट लाइव : आपने करोड़ों रुपये के मोबाइल फोन के बारे में जरुर सुना होगा जिसका इस्तेमाल नीता अम्बानी करती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आई फोन के गोल्डन AirPods की कीमत क्या है. एप्पल ने अभी पिछले महीने ही अपने रीडिजाइन्ड AirPods को लॉन्च किया है. अब रशियन लग्जरी गैजेट पिछले वर्जन को कस्टमाइज कर इनका गोल्ड वेरिएंट बाजार में लाया गया है. प्रीमियम डिवाइसेज और गैजेट्स का लग्जरी मेकओवर करने वाली फर्म कैवियार ने अब Apple Airpods कस्टमाइज्ड किए हैं.इसे 18 कैरट गोल्ड से कवर कर दिया है, वहीं इनके केस को भी गोल्ड से ही कवर किया गया है, जिसपर कैवियार की बैंडिंग दी गई है.इसकी कीमत 48 लाख रुपये रखी गई है.
गोल्ड कोटिंग के चलते ओरिजनल डिजाइन के मुकाबले इनका वजन ज्यादा है. कैवियार ने दावा किया है कि इनका इस्तेमाल करते समय यूजर को एक्सट्रा यूनीक फीलिंग आएगी.एप्पल के इन एयरपॉड्स में सुपीरियर साउंड के साथ नॉइस कैंसिलेशन जैसे फीचर्स दिए हैं. अब तो इनके अपग्रेडेड वेरियंट को भी लॉन्च किया जा चुका है. फर्स्ट जेनरेशन Apple Airpods इसके चार्जिंग केस के साथ 14,900 रुपए में खरीदे जा सकते हैं लेकिन इनके गोल्ड वेरिएंट की कीमत पहुंच से बाहर है.
कैवियार अपने लग्जरी और इमैजिनेटिव क्रिएशंस के चलते पूरी दुनिया में अलग पहचान बना चुकी है. कम्पनी इससे पहले आईफोन मॉडल्स से लेकर गोल्डेन स्मार्टवॉचेस तक लॉन्च कर चुकी है. अब ऑल-वाइट एयरपॉड्स को गोल्डेन टच के साथ लाया गया है जो अमीरों के बीच तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है.
Comments are closed.