City Post Live
NEWS 24x7

पहले सिस्टम ने दिखायी संवेदनहीनता बाद में सीएम के लिए बिछा दी रेड कार्पेट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पहले सिस्टम ने दिखायी संवेदनहीनता बाद में सीएम के लिए बिछा दी रेड कार्पेट

सिटी पोस्ट लाइवः सिस्टम का संवेदनहीन चेहरा अक्सर सामने आ जाता है। चेहरे से जब नकाब उतरता है तो बहुत तकलीफ होती है। कभी पटना के जलजमाव में सिस्टम की संवेदनहीनता सामने आ जाती है तो कभी उनके निधन पर जिन्होंने पूरी दुनिया में अपनी काबलियत का लोहा मनवाया है। ऐसे महान लोगों के निधन पर सिस्टम का ढोंग वाकई बहुत तकलीफ देता है। महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का निधन हो गया है।

जिनके लिए सियासत का हर रसूखदार चेहरा छाती पीट रहा है उनकी निजामत वाला सिस्टम मामूली संवेदना भी नहीं दिखा पाता। महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन के बाद पहले सिस्टम का शर्मनाक चेहरा उजागर हुआ और अब पटना जिला प्रशासन की तरफ से वीवीआइपी के लिए रेड कारपेट बिछाया गया। जी हां, वशिष्ठ नारायण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे। जहां वशिष्ठ नारायण सिंह का पार्थिव शरीर कुल्हड़िया कांप्लेक्स के पास रखा गया।

मुख्यमंत्री के आने की सूचना के साथ पटना जिला प्रशासन एक्शन में दिखा। मुख्यमंत्री के आने के पहले आनन-फानन में कुल्हड़िया काम्प्लेक्स परिसर में रेड कारपेट बिछाया गया। उसके बाद पहुंचे मुख्यमंत्री ने महान गणितज्ञ को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सरकार की ओर से वशिष्ठ नारायण सिंह के अंतिम संस्कार को राजकीय सम्मान के साथ किये जाने का भी एलान किया गया है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.