पूर्व सीएम ‘मांझी’ की डिमांड नहीं मानी तो महागठबंधन से आउट होगी आरजेडी!
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने आरजेडी को कड़ा मैसेज दे दिया है। उन्होंने यह संकेत दिये हैं कि अगर आरजेडी ने काॅर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग नहीं मानी तो महागठबंधन से आरजेडी आउट हो जाएगी। कल महागठबंधन के आक्रोश मार्च के दौरान सिटी पोस्ट लाइव से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम मांझी ने साफ कहा कि हम महागठबंधन में हैं और रहेंगे लेकिन एक डिमांड है कि काॅडिनेशन कमिटी बनायी जाए और दिसम्बर तक यह बना लिया जाना चाहिए। जो काॅडिनेशन कमिटी बनाए जाने के खिलाफ होगा वो जाएगा। जाहिर तौर पर यह इशारा आरजेडी के लिए हीं था क्योंकि पूर्व सीएम मांझी पहले भी खुलकर आरजेडी से काॅडिनेशन कमिटी बनाने की मांग करते रहे हैं और अब इसके लिए उन्होनंे दिसम्बर तक की मुहलत भी दे दी है।
आपको बता दें कि बिहार में पांच विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव होने वाले थे तो उससे पहले आरजेडी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया था। वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने इसका विरोध किया था और कहा था कि महागठबंधन में कोई एक दल निर्णय नहीं ले सकता सभी दलों की सहमति जरूरी होनी चाहिए और इसके लिए काॅडिनेशन कमिटी बननी भी बहुत जरूरी है।
तेजस्वी यादव के महागठबध्ंान के नेतृत्व करने के सवाल पर भी पूर्व सीएम मांझी यह कहते रहे हैं कि महागठबंधन में पहले काॅडिनेशन कमिटी बने और वही तय करे कि महागठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा। जाहिर है जीतन राम मांझी ने संकेत दे दिये हैं कि वे एक हीं शर्त पर महागठबंधन में रहेंगे और वो शर्त यह है कि दिसम्बर तक काॅडिनेशन कमिटी बना लिया जाए। जो लोग या दल काॅडिनेशन कमिटी के खिलाफ हों उन्हें महागठबंधन से बाहर किया जाए।
Comments are closed.