बड़े राजनीतिक दलों ने नहीं की उम्मीदवारों की घोषणा
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: भाजपा, झामुमो, कांग्रेस सहित अन्य बड़े राजनीतिक दलों द्वारा खूंटी(सु) विधानसभा सीट से उम्मीदवारों की घोषणा अब तक नहीं किये जाने से भावी उम्मीदवारों को लेकर कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। सबसे अधिक चर्चा चार बार से लगातार जीत हासिल करने वाले राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री और क्षेत्र के कद्दावर नेता नीलकंठ सिंह मुंडा को लेकर है। भाजपा ने खूंटी सीट के लिए किसी उम्मीदवार की घोषणा अब नहीं की है। टिकट मिलने और कटने के दावों और प्रतिदावों के बीच नीलकंठ के साथ ही खूंटी के भावी राजनीतिक परिदृष्य की चर्चा जोरों पर है। चुनावी मौसम में हर गली-कुचे में राजनीतिक पंडित उभर आये हैं, जो अपने तर्कों के सहारे कुछ नेताओं द्वारा पाला बदलने और दूसरे दलों से चुनाव लड़ने की संभावना बता रहे हैं। आम चर्चाओं पर भरोसा करें, तो केंद्रीय मंत्री और खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा और सूबे के मुंख्यमंत्री रघुवर दास के बीच नीलकंठ सिंह मुंडा को टिकट देने या न देने को लेकर जिच कायम है। नीलकंठ के विरोधी दावा करते हैं कि नीलकंठ सिंह मुंडा ने गत लोकसभा चुनाव के दौरान अपने बड़े भाई व कांग्रेस के उम्मीदवार काली चरण मुंडा के पक्ष में कथित रूप से अप्रत्यक्ष रूप से काम किया था। यही कारण था कि खरसावां और तमाड़ छोड़ कर अन्य चार विधानसभा क्षेत्रों खूंटी, तोरपा, कोलेबिरा और सिमडेगा में भाजपा उम्मीदवार अर्जुन मुंडा कांग्रेस उम्मीदवार से पीछे रहे। वहीं इसका खंडन करते हुए समर्थक कहते हैं कि पहले विरोधी दल अलग-अलग चुनाव लड़ते थे। इसके कारण वोटों का बंटवारा हो जाता था, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में काली चरण मुंडा गठबंधन के उम्मीदवार थे। इसके कारण उन्हें बढ़त मिली। वे कहते हैं कि इसके बावजूद भाजपा को इस चुनाव में जितने वोट मिले, उतने कभी नहीं मिले थे। चर्चा है कि भाजपा में फिलहाल नीलकंठ सिंह मुंडा की कद काठी वाला कोई नेता नहीं है। इसके कारण भाजपा भी पसोपेश में है कि टिकट किसे दिया जाए। सोशल मीडिया में तो पूर्व सांसद कड़िया मुंडा के बेटे जगन्नाथ मुंडा के आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से भी मिलने की चर्चा है। हालांकि जगन्नाथ मुंडा ने खुद इसका खंडन किया और कहा कि हर कुंछ को राजनीति से जोड़ना उचित नहीं है।
जोनिका गुड़िया को लेकर भी चर्चा जोरों पर
तोरपा से पूर्व विधायक कोचे मुंडा की भाजपा से उम्मीदवारी तय होने के बाद हाल ही में पार्टी का दामन थामने वाली खूंटी जिला परिषद की अध्यक्ष जोनिका गुड़िया को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कोई उन्हें खूंटी से टिकट की दावेदार बता रहा है, तो कोई उनके दूसरे दल से चुनाव लड़ने की भविष्यवाणी कर रहा है। लोग यहां तक दावा कर रहे हैं कि जेानिका गुड़िया के समर्थक झामुमो के भी संपर्क में हैं और तोरपा से जोनिका को टिकट दिलाने की जोर आजमाइष कर रहे हैं। खैर, बड़े राजनीकि दलों द्वारा टिकट की घोषणा के बाद ही इस तरह की चर्चाओं पर विराम लगेगा।
Comments are closed.