पुलिस को नहीं मिल रहा अनंत सिंह के खिलाफ गवाह, पुलिस खुद देगी गवाही.
सिटी पोस्ट लाइव : मोकामा के निर्दलीय बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर पुलिस पूरी तरह से शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गई है. लेकिन उसके सामने सबसे बड़ी समस्या अनंत सिंह के खिलाफ गवाह जुटाना है. अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां के घर से मिले एके-47 और हेंड ग्रेनेड मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दिया है. लेकिन इस मामले में अनंत सिंह के खिलाफ गवाही देने के लिए कोई तैयार नहीं है.
पटना पुलिस अनंत सिंह के मामले का स्पीडी ट्रायल करवाना चाहती है. पुलिस ने जो चार्जशीट दाखिल किया है उसके साथ कई साक्ष्य भी संलग्न किया है. साक्ष्य के तौर पर पुलिस ने एफएसएल रिपोर्ट, अनंत सिंह और लल्लू मुखिया और रणवीर यादव का बयान का पूरा ब्यौरा दिया है. साक्ष्य के तौर पर अनंत सिंह का पुराना वीडियो भी दिया गया है. यह विडियो कई साल पुराना है.इस पुराने वीडियो में अनंत सिंह किसी को एके-47 रायफल देते हुए दिख रहे हैं. पटना पुलिस कई साल पुराने वीडियो के आधार पर अनंत सिंह को नए मामले में सजा दिलाने की कोशिश में है.
जब अनंत सिंह के खिलाफ कोई गवाही देने को तैयार नहीं हुआ तो पुलिस ने खुद गवाही देने का फैसला लिया है.अब पुलिस वाले ही अनंत सिंह के खिलाफ बयान देगें. लेकिन अनंत सिंह के वकील का कहना है कि उस पुलिस की गवाही का कोई मतलब नहीं है, जो एक साजिश के तहत अनंत सिंह को झूठे मुकदमों में फंसाने में शामिल है. गौरतलब है कि अनंत सिंह छोटे सरकार के नाम से जाने जाते हैं. कहा जाता है कि उनके ईलाके में आधी रात को भी आभूषण पहने नै नवेली दुल्हन अगर सडकों पर घुमे तो भी उसे छेदने का कोई सहस नहीं कर सकता. ईलाके में अनंत सिंह की समानांतर सरकार चलती है.
Comments are closed.