City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : गोलीबारी में घायल 2 लोगों की हालत नाजुक, पूर्व विधायक ने उठाए सवाल

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बेगूसराय : गोलीबारी में घायल 2 लोगों की हालत नाजुक, पूर्व विधायक ने उठाए सवाल

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में मंगलवार की देर शाम अपराधियों ने जमकर कहर बरपाया है। जमीनी विवाद में हुई मारपीट तथा गोलीबारी में जहां दोनों पक्ष में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई वहीं लगभग आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज विभिन्न जगह पर चल रहा है। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा गोप टोल बधकटवा गांव की है।

क्या है पूरा मामला एक रिपोर्ट

बीती रात एक बीघा जमीन के लिए दो पक्षों में हुई गोलीबारी ने बेगूसराय को रक्तरंजित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चमथा 3 के पूर्व मुखिया धर्मेंद्र राय एवं देवेंद्र राय के बीच एक बीघे जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार की देर शाम धर्मेंद्र राय उस जमीन को जोतने के लिए पहुंचे तो देवेंद्र राय पक्ष के लोग रोकने के लिए पहुंच गए और विवाद वहीं से शुरु हो गया । फिर धीरे-धीरे दोनों पक्षों में रोड़े बाजी शुरू हो गई और बाद में दोनों ही पक्ष के लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

इस गोलीबारी में धर्मेंद्र राय पक्ष के नागेंद्र राय एवं अमरजीत राय को गोली लग गई जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं धर्मेंद्र राय अमन कुमार नवनीत कुमार एवं चिंकू कुमार रोड़े बाजी में घायल हो गए जिनका इलाज विभिन्न नर्सिंग होम में चल रहा है तो वही देवेंद्र राय पक्ष के लोगों में जगदीश राय की पत्नी शांति देवी को गोली लग गई और उसकी भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है ।

वहीं पूर्व विधायक अवधेश राय ने पूरी घटना के पीछे जमीनी विवाद बताते हुए कहा कि अगर प्रशासन सक्रिय रहती तो यह घटना नहीं होतीक्योंकि यह जमीन बरसों से विवादित था और बार-बार प्रशासन को इसकी सूचना भी दी गई थी लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इस जमीन के विवाद को हल नहीं किया और बीती रात यह घटना हुई। साथ ही साथ अवधेश राय ने कहा कि हाल के दिनों में युवाओं में शराब पीने की होड़ लगी हुई है और यह घटना भी दोनों पक्ष के लोगों ने शराब पीकर ही अंजाम दिया है। सीधे-सीधे अवधेश राय ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस शराब कारोबार को बंद करने में विफल साबित हो रही है जिससे कि आए दिन विवाद होते रहते हैं और ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं।

हत्या के बाद घटना के बाद लगातार पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है। पुलिस का दावा है कि पूरे मामले को नियंत्रित कर लिया गया है तथा उक्त स्थल पर अब पूरी तरह स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस के अनुसार मामले को दर्ज कर आगे दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी हालांकि अब सभी दोषियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा गोप टोल में मंगलवार की देर शाम भूमि विवाद में हुई जमकर गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गई थी और तकरीबन 6 लोग घायल थे।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.