मोबाइल रिचार्ज नहीं कराया तो फांसी के फंदे से झूल गई पत्नी
सिटी पोस्ट लाइव : शादी शुदा लोगों के लिए जरुरी सलाह है. खासतौर पर वैसे लोगों के लिए जो गावों में रहते हैं और उनकी पत्नियों के मनोरंजन की कोई व्यवस्था नहीं है.न घर से बाहर घुमने फिरने की आजादी है और ना ही टीवी सिनेमा देखने की सुविधा है. गावं की महिलायें अपने मनोरंजन के लिए पूरी तरह से मोबाइल पर निर्भर हो गई हैं. मोबाइल से इतना जुड़ गई हैं कि सबकुछ उनके लिए पीछे छुट गया है. मोबाइल के बिना वो जिंदगी कल्पना भी नहीं कर सकतीं. ऐसे में अगर किसी पति ने पत्नी को मोबाइल से दूर रखने की कोशिश की या फिर उसका मोबाइल रिचार्ज कराने में कंजूसी की तो वो अपना जान दे सकती हैं. पति को जेल की हवा खानी पड़ सकती है.
एक ऐसा ही मामला बक्सर जिले के मामला मुरार थाना क्षेत्र के नचाप गांव में सामने आया है जहाँ एक महिला ने पति द्वारा अपना मोबाइल रिचार्ज कराने से मना करने पर अपनी जान दे दी है. जी हाँ, पत्नी निराशा देवी ने आत्म-हत्या कर ली है. ये पत्नी कोई नयी नवेली दुल्हन नहीं थी बल्कि 15 साल पहले उसकी शादी हुई थी. उसके दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं.
घर के लोगों के अनुसार निराशा देवी ने अपने पति से मोबाइल रिचार्ज के लिए पैसे मांगे थे.पति विजय यादव ने मना कर दिया था. पैसे नहीं मिलने को लेकर निराशा इतनी नाराज और और जिंदगी से निराश हो गई कि उसने घर में लगी कुंडी के सहारे फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली.मुरार थानाध्यक्ष मनोज पाठक के अनुसार ये मामला फिरहाल आत्महत्या का लगता है लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है.जाहिर है थानेदार ने जांच में थोड़ी भी हेरफेर कर दी तो पति महोदय को जेल की हवा खानी पड़ सकती है.वैसे मोबाइल रिचार्ज नहीं होने की वजह से किसी पत्नी के द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने का यह पहला मामला है, इसलिए यह घटना पुरे बिहार में चर्चा का विषय बनी हुई है.
Comments are closed.