City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : कल्पवास मेले में पहुंचे हजारों श्रद्धालु, 5 किलोमीटर की गंगा परिक्रमा की पूरी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बेगूसराय : कल्पवास मेले में पहुंचे हजारों श्रद्धालु, 5 किलोमीटर की गंगा परिक्रमा की पूरी

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय के सिमरिया गंगा धाम में चल रहे कल्पवास मेला के दौरान आज गंगा परिक्रमा का आयोजन किया गया। परिक्रमा में हज़ारों कल्पवासी श्रद्धालुओं और साधु-संतों ने भाग लिया। श्रद्धालुओं ने स्वामी चिदात्मन जी महाराज के नेतृत्व में  हाथी- घोड़ा – ऊंट, गाजे-बाजे और भजन कीर्तन के साथ करीब 5 किलोमीटर की गंगा तट की परिक्रमा पूरा की। परिक्रमा के  दौरान जय गोविन्द हरे गोपाल हरे उद्घोष से पूरा सिमरिया धाम गुंजायमान रहा। प्रशासन के द्वारा भी इस परिक्रमा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तथा साफ-सफाई की व्यवस्था की गई थी।

गौरतलब है कि पूरी कल्पवास मेले के दौरान सिमरिया में तीन परिक्रमाओं का आयोजन होगा। जिसमें  दूसरी परिक्रमा आज किया गया। सर्वमंगला आश्रम के संत स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने परिक्रमा के बाद श्रद्धालुओं को कल्पवास के दौरान गंगा परिक्रमा के आध्यात्मिक महत्व को बताते हुए कहा कि इससे आत्मसुद्धि तो होती ही है, अलौकिक शक्ति भी प्राप्त होती है। परिक्रमा स्वयं के साथ-साथ समाज और राष्ट्र के कल्याण के लिए की जाती।आध्यात्मिक दृष्टि से इसका बड़ा महत्व है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.