पटना सिटी में पटाखा बिस्फोट, पांच बच्चे झुलसे, अस्पताल में भर्ती
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना के पटना सिटी से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना के पटना सिटी में पटाखा विस्फोट से पांच बच्चे झुलस गए है. खबर के अनुसार पटनासिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के गुरहट्टा में पटाखा से 5 बच्चे झुलस गए हैं.पुलिस के अनुसार बच्चो से सड़क से जले हुए पटाखे जमा किये थे.बच्चे इन पटाखों के बारूद घर में जमा कर रहे थे की तभी अचानक बिस्फोट हो गया. इस हादशे में 5 बच्चे झुलस गए.
हादसे में घायल सभी बच्चों बुरी तरह झुलस गए हैं. आनन् फानन में सभी बच्चों को सरकारी अस्पताल में भारती कराया गया है. डॉक्टर के अनुसार सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.पटना के जिलाधिकारी ने बच्चों के ईलाज में किसी तरह की कोताही नहीं बरते जाने का निर्देश दिया है.गौरतलब है कि छठ पूजा के दौरान लोगों ने जमकर आतिशबाजी की थी.सड़क पर की गई आतिशबाजी में कई पटाखे फाटे नहीं थे. उन्हीं पटाखों को जमा कर बच्चे बारूद निकाल रहे थे.अचानक पटाखों में बिस्फोट हो गया.
Comments are closed.