City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड विधानसभा चुनाव: वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़ा तो अब भी मौका

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

 झारखंड विधानसभा चुनाव: वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़ा तो अब भी मौका

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव की तिथि का ऐलान हो चुका है। कुल 5 चरणों में चुनाव होगा। वहीं, रांची जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे और तीसरे चरण में चुनाव होगा दूसरे चरण में तमाड़ और मांडर में 7 दिसंबर को मतदान होगा। जबकि तीसरे चरण में सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया और कांटे में 12 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी राय महिमापत रे ने कहा है कि तमाड़ व मांडल विधानसभा क्षेत्र के वैसे लोग, जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ा, वे 7 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। जबकि सिल्ली,खिजड़ी, रांची, हटिया और कांके विधानसभा क्षेत्र के लोग 14 नवंबर तक आवेदन दे सकते हैं। 4 नवंबर को सभी बीएलओ अपने बूथ पर बैठेंगे। जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ा है, वह आवेदन दे सकते हैं। चुनाव के दौरान रैली, जनसभा, हेलीकॉप्टर, हेलीपैड आदि के प्रमोशन के लिए इस बार इनकोर ऐप के माध्यम से आवेदन करना होगा। एसडीओ लोकेश मिश्रा ने बताया कि उम्मीदवारों को जो सेवा पहले सुविधा ऐप के जरिए मिलती थी अब वह इनकोर के माध्यम से मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऑफलाइन या ऑनलाइन अप्लाई 48 घंटे पहले करना होगा।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.