City Post Live
NEWS 24x7

जमशेदपुर: 48 घंटे के अंदर प्रचार सामग्री हटाएं राजनीतिक दल

जमशेदपुर में होगा 7 दिसबंर को मतदान 

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

जमशेदपुर: 48 घंटे के अंदर प्रचार सामग्री हटाएं राजनीतिक दल

सिटी पोस्ट लाइव, जमशेदपुर: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुक्रवार को झारखंड विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद पूर्वी सिंहभूम के जिला निर्वाचन पदाधिकारी रविशंकर शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में दूसरे चरण में 7 दिसंबर को मतदान होना है। नाम निर्देशन पत्र निर्गत करने की तिथि- 11 नवंबर, नाम निर्देशन की तिथि 18 नवंबर, जांच की तिथि 19 नवंबर, नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 नवंबर, मतदान की तिथि 7 दिसंबर और मतगणना की तिथि 23 दिसंबर है। उन्होंने बताया कि चुनाव की अधिसूचना जारी करने के साथ ही 24 घंटे के भीतर सभी सरकारी बिल्डिंग से राजनीतिक पार्टियों के प्रचार-प्रसार से संबंधित होर्डिंग/पोस्टर हटा लिया जाना है। सभी सार्वजनिक स्थलों से 48 घंटे के भीतर तथा सभी प्राइवेट बिल्डिंग से 72 गंटे के भीतर प्रचार-प्रसार की सामग्री हटा लिए जाएंगे। साथ ही सभी सरकारी वेबसाइट से भी 24 घंटे के भीतर प्रचार-प्रसार की सामग्री हटा लिया जाना है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 44-बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र की निर्वाची पदाधिकारी निदेशक एनईपी- ज्योत्सना सिंह, 45-घाटशिला(अ.ज.जा) के निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी-धालभूम अमर कुमार, 46-पोटका(अ.ज.जा) के निर्वाची पदाधिकारी- अपर जिला दंडाधिकारी नंदकिशोर लाल, 47-जुगसलाई(अ.जा) के निर्वाची पदाधिकारी- विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार, 48- जमशेदपुर पूर्व के निर्वाची पदाधिकारी- अनुमंडल पदाधिकारी(धालभूम) चंदन कुमार, 49- जमशेदपुर पश्चिम के निर्वाची पदाधिकारी- सौरव कुमार सिन्हा प्रतिनियुक्त किए गए हैं।

 सी-विजिल के सफल कार्यान्वयन के लिए 18 टीम बनी

सी-विजिल के सफल कार्यान्वयन के लिए 18 टीम गठित की गई है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य नाम निर्देशन तिथि के एक दिन पहले तक पूर्ववत चलेगा। मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम हटाने का कार्य तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। इस संबंध में चुनाव आयोग से अनुमति लेकर ही कोई निर्णय लिया जाएगा। धार्मिक कार्यक्रमों में राजनीतिक पार्टियों का प्रचार-प्रसार निषेध होगा। प्रेस वार्ता में अपर उपायुक्त सौरव कुमार सिन्हा, अपर जिला दंडाधिकारी नंदकिशोर लाल, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम चंदन कुमार, निदेशक डीआरडीए अनिता सहाय, जिला-उप निर्वाचन पदाधिकारी कानू राम नाग, नजारत उपसमाहर्ता रविन्द्र गगरई, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार उपस्थित थे।

आचार संहिता को सख्ती से लागू करेंगेः एसपी

वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया कि आचार संहिता प्रभावी होने के साथ ही वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई है। 50 हजार से ज्यादा रुपए नगद लाने-ले जाने के दौरान पकड़े जाने पर ब्यौरा देना होगा। अवैध शराब की भी जांच की जाएगी। दूसरे राज्यों से सटे बॉर्डर पर चेकनाका प्रभावी किये जाएंगे। सभी लाइसेंसी हथियार जमा कराने होंगे। रात 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर का उपयोग निषेध होगा। आदर्श आचार संहिता को सख्ती से लागू करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी, पुलिस उपाधीक्षक को दिया गया है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.