City Post Live
NEWS 24x7

दिल्ली के प्रदूषण के लिए पंजाब और हरियाणा को सीएम केजरीवाल ने ठहराया जिम्मेदार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

दिल्ली के प्रदूषण के लिए पंजाब और हरियाणा को सीएम केजरीवाल ने ठहराया जिम्मेदार

सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स’ख़तरनाक स्तर पर पहुंच गया है. वायु प्रदूषण के भयानक स्तर को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों ने बच्चों के अभिभावकों से कहा है कि वो उन्हें मास्क पहनाकर स्कूल भेजें. विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली के अनुसार दिल्ली के प्रदूषण में पराली के धुंए की हिस्सेदारी 35 फ़ीसदी हो गई है, जो इस मौसम में सबसे ज़्यादा है. अगले दो दिनों तक ऐसी ही हवा रहने के आसार हैं. दिवाली के बाद से ही दिल्ली जहरीली हवा के धुंध से ढकी हुई है. इसे लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली के वातावरण पर चिंता व्यक्त की है.

शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, दिल्ली ‘गैस चेमंबर’ में बदल गई है. केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़े प्रदूषण के लिए पड़ोस के राज्यों को जिम्मेदार बताया है उन्होंने कहा कि, दिल्ली की सीमा पर किसान पराली जला रहे हैं जिस वजह से राजधानी गैस चैम्बर में बदल चुकी है और वहां की सरकारे उन्हें रोक भी नहीं रही हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा, खट्टर और कैप्टन सरकारें अपने किसानों को पराली जलाने पर मजबूर कर रहीं हैं जिसकी वजह से राजधानी दिल्ली में प्रदूषण है। शुक्रवार को पंजाब और हरियाणा भवन पर लोगों ने प्रदर्शन कर वहां की सरकारों के प्रति अपना रोष प्रकट किया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.