City Post Live
NEWS 24x7

भभुआ मंडल कारा में धूमधाम के साथ मनाई जा रही है छठ पूजा

छठी मइया के गीत से गूंज रहा है जेल परिसर , सारे कैदी और अधिकारी जुटे हैं तैयारी में.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

भभुआ मंडल कारा में धूमधाम के साथ मनाई जा रही है छठ पूजा

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के कैमूर जिले के ही भभुआ मंडल कारा में कैदियों द्वारा छठ पूजा का अनुष्ठान शुरू कर दिया गया है.गुरुवार को नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व की गीतों से भभुआ मंडल कारा गूंजने लगा है. जेल के अंदर पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. जेल के भीतर बंद चार महिलायें भी छठ कर रही हैं.जेल प्रशासन भी इन छठ व्रतियों के लिए लिए प्रसाद के साथ-साथ अन्य व्यवस्था कर रहा है.

गौरतलब है कि छठ व्रत करने के लिए इन चारों महिला बंदियों ने जेल प्रशासन से मंडलकारा के अंदर छठ व्रत करने की अनुमति मांगी थी. इस मांग पर मंडल कारा प्रशासन ने जेल के अंदर छठ पूजा करने की अनुमति दे दी.इसके साथ ही कारा प्रशासन ने पूजा सामग्री सहित पर्व में उपयोग आने वाली अन्य चीजों का भी इंतजाम कर दिया है. छठ के पहले दिन गुरुवार को चारो बंदी महिला व्रतियों ने कद्दू और चने की दाल और भात का प्रसाद बनाया और उस प्रसाद को बंदियों के बीच बांटा गया.

दरअसल मंडलकारा भभुआ में बंद 14 महिला बंदियों में से भभुआ शहर के वार्ड संख्या 20 निवासी स्वर्गीय सुदामा चौधरी की पत्नी मुआ कुंवर और किलनी चांद निवासी सूरज यादव की पत्नी आशा देवी, रूपपुर भभुआ निवासी नगीना साह की पत्नी आशा देवी और सराय थाना मोहनिया निवासी और मंडलकारा में बंद चंद्रदेव विंद की पत्नी सिंधु देवी ने परिवार पर आयी विपत्ति और उनके सुख शांति के लिये छठ का व्रत करने का निर्णय लिया है.

सहायक जेल सुपरिटेंडेंट सुभाष कुमार ने बताया कि इन महिला बंदियों ने उनसे इसबार जेल के अंदर ही छठ व्रत करने की अनुमति मांगी थी. इसके लिये अनुमति देते हुए कारा प्रशासन की ओर से उनकी पूरी मदद की जा रही है. पूजन सामग्री बनाने के लिये जेल के अंदर ही चूल्हे का निर्माण कराते हुए ईंधन भी उपलब्ध करा दिया गया है.जेल के अन्दर छठ व्रत कर रही ईन महिला कैदियों की मदद में जेल के सारे कैदी और कर्मचारी जुटे हुए हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.