एनआरसी पर बीजेपी-जेडीयू में ठनने के आसार, गिरिराज सिंह ने फिर फोड़ा बम
सिटी पोस्ट लाइवः हालिया दौर में बीजेपी और जेडीयू के बीच के रिश्तों में काफी कड़वाहट रही है। बीजेपी के अंदरखाने वैसे नेताओं की फेहरिस्त लगातार लंबी हुई है जो यह राय रखते हैं कि बिहार में बीजेपी को अब बड़े भाई की भूमिका में आना चाहिए और नीतीश कुमार से पीछा छुड़ाना चाहिए। संजय पासवान, गिरिराज सिंह, सच्चिदा नंद राय, डाॅ सीपी ठाकुर सरीखे नेताओं ने जब सिलसिलेवार तरीके से नीतीश कुमार पर हमला बोला तो एक बार यह लगा कि बीजेपी और जेडीयू की दोस्ती अब टूटने हीं वाली है लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान भारत के गृहमंत्री और बीजेपी के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यह कहा कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी नीतीश हीं एनडीए के कैप्टन होंगे
। इस बयान के बाद यह झगड़ा खत्म होता हुआ नजर आ रहा था कि एनआरसी पर दोनों दोनों के बीच ठनने के आसार नजर आ रहे हैं। कल जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने यह कहा असम में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनआरसी लागू हुई है। क्या बिहार के किशनगंज और दूसरे जिलों में एनआरसी लागू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कोई आदेश दिया है? केसी त्यागी के इस बयान के बाद आज गिरिराज सिंह ने भी बड़ा बम फोड़ दिया है।
में ‘रन फाॅर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाने के बाद गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में हर जगह पर एनआरसी लागू होगी। जहां भी लोग अवैध तरीके से रह रहे हैं उन्हें जाना होगा। दिलचस्प यह है कि गृहमंत्री अमित शाह भी यह कह चुके हैं कि पूरे देश में एनआरसी लागू होगी। यानि संकेत साफ हैं कि कम से कम एनआरसी के मसले पर जेडीयू और बीजेपी के बीच तल्खी बढ़ सकती है।
Comments are closed.