City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन ने कसी कमर, DIG ने की बैठक

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बेगूसराय : अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन ने कसी कमर, DIG ने की बैठक

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय जिले में लगातार बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं को रोकने और आम लोगों के बीच बेहतर पुलिस सेवा बहाल करने को लेकर, डीआईजी राजेश कुमार ने जिले के सभी डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर, सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक के बाद डीआईजी राजेश कुमार ने बताया कि जिले के घोषित व अघोषित अपराधियों की अब खैर नहीं होगी. आज से बेगूसराय और खगड़िया जिले में ऑपरेशन नकेल की शुरुआत की जा रही है. ऑपरेशन नकेल के तहत सारे अपराधियों की सूची बनायी जाएगी जो फरार है, अपराधी गैंग को चिन्हित किया जाएगा. घोषित और अघोषित अपराधी को चिन्हित कर उसकी सूची तैयार की जाएगी और उसके विरुद्ध क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डीआईजी ने कहा कि जैसे लोगों को लगता है कि भगवान हर जगह हैं और उनकी सुरक्षा करते हैं, वैसे ही पुलिस अब शहर से लेकर गांव दियारे तक के लोगों को यह एहसास कराएगी, कि पुलिस हर समय हर जगह उपलब्ध है और उनकी सुरक्षा करेगी.  डीआईजी राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस का भय अपराधियों पर हो, ताकि वह कुछ भी करने से पहले एक बार अवश्य सोंचने को मजबूर हो जाएं. दरअसल जबसे बेगूसराय डीआईजी रेंज बना है उसके बाद से लगातार अपराधी बेखौफ हैं. खासकर अक्टूबर माह में लगातार दोहरे और तिहरे हत्या से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा था. जिसके बाद आज डीआईजी एक्शन में आए और अधिकारियों के साथ बैठक कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.