भाजपा की सरकार अंतिम पायदान के लोगों के प्रति समर्पित है : नीरज पासवान
सरकार अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए हमेशा दृढसंकल्पित रही हैः ब्रजमोहन राम
भाजपा की सरकार अंतिम पायदान के लोगों के प्रति समर्पित है : नीरज पासवान
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पासवान ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में रघुवर सरकार का लक्ष्य अंत्योदय है और पंथ अंत्योदय है। वह देश के युवा, किसान और खासकर अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित है। भाजपा की सरकार अंतिम पायदान के लोगों के प्रति समर्पित है। यह सरकार सिर्फ कहने में नहीं, बल्कि करने में विश्वास रखती है। बुधवार को नीरज हरमू स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश ने यह देखा है कि किस प्रकार पहले की सरकारें अनुसूचित जाति को सिर्फ वोट बैंक समझती थी और सरकार बनने के बाद उनके हितों को दरकिनार किया जाता था जिससे वाल्मीकि समाज हमेशा हाशिये पर खड़ा रहा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर जिन्होंने हमें संविधान दिया, जो पूरे देश के लिए सम्मानित हैं, उनको भारतीय जनता पार्टी ने सम्मान देने का काम किया। आज भाजपा के प्रयासों से ही बाबा साहब के जीवन से जुड़े पांच स्थानों पर पंचतीर्थ जिसमें बाबा साहब की जन्मस्थली महू एवं लंदन स्थित उनकी शिक्षा भूमि के साथ ही दीक्षाभूमि, परिनिर्वाण भूमि तथा चैत्य भूमि का निर्माण, संरक्षण एवं संवर्द्धन हुआ। मौके पर मौजूद विशेष आमंत्रित सदस्य समरी लाल ने कहा कि गांव-गांव घूमकर मैंने यह देखा है कि किस तरह आज वाल्मीकि समाज का जीवन स्तर ऊपर उठा है और इसका श्रेय सरकार की विभिन्न जनकल्याकारी योजनाओं के साथ ही अनुसूचित जाति विकास निगम को भी जाता है।
अनुसूचित जाति आयोग बनाकर सरकार ने विकास के मार्ग खोल दिएः ब्रजमोहन
अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रभारी ब्रजमोहन राम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने बाबा साहब को संसद पहुंचने से रोकने के लिए कैसे तरह-तरह के हथकंडे अपनाए और अनुसूचित वर्ग के लोगों की आवाज को मौन कराने का काम किया, यह देश ने देखा है। वहीं दूसरी ओर केंद्र में मोदी की सरकार एवं प्रदेश की रघुवर सरकार ने अनुसूचित वर्ग के हितों का ध्यान रखते हुए उनकी समस्याओं के निदान के लिए अनुसूचित जाति आयोग बनाकर अनुसूचित वर्ग के उत्थान में आने वाले अवरोधों को निरस्त कर उनके विकास के मार्ग खोल दिए। उन्होंने कहा कि अनुसूचित वर्ग के सर्वमुखी विकास के लिए आज वाल्मीकि समाज मोदी और रघुवर सरकार का आभार प्रकट करता है क्योंकि यह उनकी दूरदर्शी सोच का ही नतीजा है कि आज सबका साथ-सबका विकास के तहत जितनी भी योजनाएं हैं उस पर सबसे ज्यादा अनुसूचित वर्ग ही लाभान्वित होता है।
Comments are closed.