बेगूसराय : गिरिराज सिंह ने कहा- बगदादी की मौत के बाद अब हाफिज का होगा खात्मा
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने असम में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जहां बदरुद्दीन अजमल पर निशाना साधा वहीं बगदादी की हत्या के बाद पाकिस्तान को भी आड़े हाथ लिया. गिरिराज सिंह आज बेगूसराय में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बगदादी की हत्या के बाद यह सिद्ध हो गया कि अब आतंक का खात्मा होना है और हाफिज सईद का दिन गिनना बाकी है. बगदादी की हत्या से पाकिस्तान की कमर टूट गई है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पूरी दुनिया में अपने आप को ही आतंकवादी घोषित कर लिया है.
अब बगदादी की मौत के बाद हाफिज सईद की बारी है. श्री सिंह ने सरकार द्वारा 2 बच्चे से अधिक होने पर सरकारी नौकरी नहीं देने के कानून बनने पर स्वागत किया है. श्री सिंह ने कहा कि अजमल साहब इस्लाम को बदनाम ना करें. इस्लाम सिर्फ बच्चा पैदा करने के लिए नहीं कहता है. मलेशिया इंडोनेशिया सहित 22 मुस्लिम देशों में जनसंख्या पर नियंत्रण किया है. ऐसे लोग वोट बैंक की राजनीति के लिए इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं. यह लोग देश के विकास के लिए नहीं देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं.
Comments are closed.