City Post Live
NEWS 24x7

“अपराध विशेष” : कुख्यात अपराध सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे, हथियार का जखीरा बरामद

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

“अपराध विशेष” : कुख्यात अपराध सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे, हथियार का जखीरा बरामद

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सहरसा में करोड़ों की विवादित जमीन को औने-पौने दाम में खरीद कर हथियार और अपने अपराधी साथियों की मदद से रंगदारी, गोलीबारी, मारपीट, छिनतई एवं लूट की घटना को अंजाम देकर हासिल कर, पुन: उक्त जमीन को बेच कर, लाखों का मुनाफा कमाने वाला भू-माफिया और शातिर अपराध सरगना सनोज यादव, आखिरकार सहरसा पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। सदर थाना क्षेत्र के कहरा प्रखंड के लक्ष्मी नगर,वार्ड नम्बर 6, रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी एवं पांच संज्ञेय कांडों में जेल जा चुके नामी अपराधी सनोज यादव के घर अत्याधुनिक हथियार होने की गुप्त जानकारी एसपी राकेश कुमार को मिली थी। सूचना के आधर पर एसपी द्वारा खुद के नेतृत्व में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभाकर तिवारी, सदर थाना प्रभारी राजमणि, बैजनाथपुर ओपी अध्यक्ष संजीव सिंह, एसआई मजुउद्दीन अहमद, असर्फी पंडित के अलावे दर्जनों पुलिस बल के साथ, बीते रविवार की सुबह अपराधी सनोज यादव के के घर पर सघन छापामारी की गई जिसमें कुछ मात्रा में हथियार बरामद में हुए।

लेकिन एसपी को जो सूचना मिली थी,उसके मुताबिक सनोज यादव के घर में हथियार का जखीरा है जिसमें एके 47, एके 56 सहित कई और बड़े हथियार हैं। छापामारी में कुछ हथियारों की बरामदगी से एसपी संतुष्ट नहीं हुए। फिर मेटल डिटेक्टर को मंगवाया गया ।जिससे भी कुछ हथियार बरामद हुए। लेकिन सूचना के अनुरूप हथियार की बरामदगी नहीं हुई ।जिसके बाद विशेष दस्ते के साथ अपराधी के घर के हर कोने को छान मारा गया ।इस दौरान भी कुछ हथियारों की बरामदगी हुई । जिसके बाद सनोज को सदर थाना लाया गया ।इस छापामारी के बाद सनोज यादव को सदर थाना लाकर,विशेष लॉकअप में बन्द रखा गया ।उसके बाद एसपी ने खुद से उसके अपराधी मित्रों एवं हथियार के लाने की कहानी को अपने तरीके से जाना ।पुलिस अधिकारियों ने सनोज यादव की गिरफ्तारी को प्रेस-मीडिया से छुपाकर रखा था ।

पुलिस अधिकारियों की मंसा थी कि बड़ी कामयाबी के बाद,इस राज का खुलासा करेंगे ।सनोज यादव के घर से तीन देशी कट्टा,दो पिस्टल, एक पेन पिस्टल,एक देशी कट्टा (बड़ा),एक 3.15 बोर का राईफल के साथ कुल 66 जिंदा कारतूस बरामद किया गया । साथ ही उसके घर से एक मोटर साइकिल,एक बुलेट,एक क्रेटा कार भी बरामद किया गया है । क्रेटा कार से भी हथियार की बरामदगी हुई है ।इसके अलावे एक कारतूस रखने वाला बक्सा, दो तलवार एवं एक फर्सा भी बरामद किया गया सदर थाना में सनोज यादव पर कुल पांच मामले दर्ज हैं ।जिनमें 29 जनवरी 17 को सदर थाना में दर्ज 67/17,12 जनवरी 18 को दर्ज सदर थाना कांड संख्या 32/18,21 जूलाई 18 में दर्ज सदर थाना कांड संख्या 843/18,30 नवंबर 18 में दर्ज सदर थाना कांड संख्या 1265/18 एवं 19 अगस्त 2019 में दर्ज सदर थाना कांड संख्या 748/2019 प्रमुख हैं ।

गौरतलब है कि सनोज यादव के घर में छिपा कर रखे हथियार के जखीरे से उनकी पत्नी भी सह-अभियुक्त के रूप में पुलिस द्वारा चिन्हित हो रही है ।उनके उपर हथियार छिपाने में मदद करने और सनोज के आपराधिक गतिविधियों में सहायता देने का आरोप लगाया जा रहा है ।चुंकि पुलिस द्वारा की गई छापामारी के दौरान कुछ हथियार को उनकी पत्नी अपने कमर में डालकर छिपाने का प्रयास कर रही थी ।जिसे महिला पुलिसकर्मियों की सहायता से बरामद किया गया था ।ऐसे में पुलिस उन्हें भी आरोपी बनाने की मंसा जाहिर कर चुकी है ।जाहिर सी बात है कि किसी भी समय सनोज यादव की पत्नी की भी गिरफ्तारी हो सकती है ।इस सूचना के हवा में फैलते ही,कयास लगाया जा रहा है कि ऐसे में अपराधी के परिजन भी अब सर्तक हो गए होंगे । अब एक सवाल यह भी बनता है कि या तो वे पुलिस को मदद करेगी या खुद सह-अभियुक्त बनेगी ।इतना ही नहीं,पुलिस अधिकारी,सनोज यादव पर दर्ज और पूर्व से चले आ रहे इन पांच मामलों में उनके जेल से बाहर निकालने में मदद करने वाले जमानतदार की भी भूमिका की जांच करेंगे ।

इनकी गतिविधियों एवं फर्जी पाए जाने की स्थिति में उनके उपर भी कारवाई करने की बातें पुलिस के आलाधिकारियों ने खुलकर बताई है ।ऐसे में भू-माफिया के नेटवर्क की पड़ताल होगी ।पुलिस के द्वारा सनोज यादव को सजायाफ्ता बनाए जाने की भी बातें बताई जा रही हैं ।आलाधिकारी ने बताया कि सनोज यादव का मामला फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाने का कोर्ट से लिखित आग्रह किया जाएगा ।जिससे उसे,जल्दी से जल्दी सजायाप्ता बनाया जा सके और उसे आसानी से जमानत नहीं मिल सके । छापामारी के दौरान, ये सभी हथियार अनाज के ड्रम से, मिट्टी के नीचे से,मोटर साईकिल में बनाई गई खास जगह,आलमारी से,कार में बनी गुप्त तहखाने सहित घर में बने गुप्त जगह से बरामद की गई है । एसपी ने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी ।

इसी आधार पर छापामारी की गई तो उसके घर से ये सारे हथियार और 66 जिंदा कारतूस को बरामद किया गया है ।दो टू-व्हीलर एवं एक फोर-व्हीलर भी बरामद किए गए हैं ।बताना लाजिमी है कि पूर्व में भी सनोज यादव,कई बार जेल जा चुका है ।अभी उसपर पांच मामले चल रहे हैं ।बड़े हथियार होने की सूचना थी ।लेकिन अभी बड़े हथियार की बरामदगी नहीं हो सकी है ।आगे कुछ और छापामारी होगी,जिसमें बड़े हथियार मिलने की संभावना है । सनोज इलाके के बड़े भू-माफिया के रूप में चिन्हित रहा है ।वह बड़े हथियार सप्लायर के रूप में भी जाना जाता था ।जल्द ही उसके अन्य सहयोगी की भी गिरफ्तारी होगी ।वाकई पुलिस के हाथ एक लेबलधारी अपराधी हाथ लगा है ।इस अपराधी की गिरफ्तारी के दम पर,अब सहरसा पुलिस कई महीनों तक काम चला सकती है ।

पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.