City Post Live
NEWS 24x7

हरियाणा : मनोहर लाल खट्टर चुने गए विधायक दल के नेता, कल लेंगे CM पद की शपथ

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

हरियाणा : खट्टर चुने गए विधायक दल के नेता, कल लेंगे CM पद की शपथ

सिटी पोस्ट लाइव : हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी और दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी का गठबंधन तय हो गया है. जिसके बाद अब बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश करने जा रही है. बीजेपी ने एक बार फिर मनोहर लाल खट्टर को विधायक दल का नेता चुना है. खट्टर दिवाली के मौके पर सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. इसके पहले मनोहर लाल खट्टर ने अपनी नईसरकार के गठन को लेकर चंड़ीगढ़ के बीजेपी कार्यालय पर एक बैठक की जिसमें वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण सिंह उपस्थित रहे. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि नई सरकार में कौन- कौन से विधायकों को मंत्री बनाया जाए. विधायक दल का नेता चुनने के लिए यह बैठक महज एक औपचारिकता थी क्योंकि पार्टी पहले से ही तय कर चुकी है कि खट्टर ही अगली सरकार की अगुवाई करेंगे.

बैठक के बाद, खट्टर हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात करेंगे और राज्य में अगली सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दुष्यंत चौटाला के भी दोपहर में चंडीगढ़ पहुंचने की संभावना है और वह अपनी पार्टी का समर्थन भाजपा को देने संबंधी पत्र सौंपने के लिए राज्यपाल से मिलेंगे. जजपा के साथ गठबंधन होने के बाद भाजपा हरियाणा में नयी सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. जजपा ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीट हासिल की है. सत्तारूढ़ भाजपा ने उपमुख्यमंत्री का पद जजपा को देने की पेशकश की है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि मुख्यमंत्री उनकी पार्टी का होगा और उपमुख्यमंत्री का पद क्षेत्रीय पार्टी को दिया जाएगा.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.