City Post Live
NEWS 24x7

पटना के सर्राफा दुकान में लूट, विरोध करने पर गोली मारकर हत्या

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पटना के सर्राफा दुकान में लूट, विरोध करने पर गोली मारकर हत्या

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की  राजधानी पटना में शुक्रवार को अपराधियों ने एक बड़े अपराधिक वारदात को अंजाम दे दिया है.धनतेरसपर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के वावजूद आधा दर्जन से ज्यादा हथियारबंद बदमाशों ने अगमकुआं थाना क्षेत्र में एक बड़ी लूट और हत्या की घटना को अंजाम दे दिया है.खबर के अनुसार अपराधियो ने भूतनाथ चौराहा स्थित भागवत मंदिर के पास सर्राफा दुकान में घुसकर करीब तीन लाख के कीमती आभूषण लूट लिए. बचाव में आए सर्राफा कारोबारी के मकान मालिक 52 वर्षीय कौशल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है.

खबर के अनुसार बंदूक की नोंक पर लूटपाट कर रहे अपराधियों को जब रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. विरोध करने पर बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी राजीव कुमार तथा उसके भाई अनिल कुमार को पिस्टल की बट से पीटकर घायल कर दिया.डकैती व हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में कामयाब हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की सूचना पर एसएसपी गरिमा मलिक मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का निरीक्षण कर अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के प्रयास में जुट गई है.इस लूट और हत्या की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पटना के आईजी संजय सिंह ने कहा कि धनतेरस पर सुरक्षा के बीच हुई इस घटना में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है. अगमकुआं थाना प्रभारी की भूमिका की जांच की जाएगी. दोषी पाये जाने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.