नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलनेवाले BJP नेता संकट में
सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले बीजेपी के नेताओं के खिलाफ बड़ी कारवाई हो सकती है. इस बात का संकेत बीजेपी के नेता नंदकिशोर यादव ने दी है. बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नन्दकिशोर यादव ने सिटी पोस्ट लाइव के साथ ख़ास बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार के नेत्रित्व में NDA बिहार में काम कर रहा है. आगे भी करता रहेगा. उन्होंने राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह के बयान की तरफ ईशारा करते हुए कहा कि केन्द्रीय नेत्रित्व अपना स्टैंड क्लियर कर चूका है. केन्द्रीय नेत्रित्व के निर्देशों का उल्लंघन करनेवालों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं होगी.
सूत्रों के अनुसार सिवान के दरौन्धा विधान सभा सीट से बीजेपी-जेडीयू दोनों दलों के नेताओं के विद्रोही तेवर की वजह से जेडीयू प्रत्याशी अजय कुमार सिंह की हार हुई है. जेडीयू ने अपने पत्याशी की हार के बाद बागी विजयी उम्मीदवार के साथ जश्न मनानेवाले अपनी पार्टी के विधायक श्यामबहादुर सिंह के खिलाफ कारवाई का मन बना लिया है.उधर बीजेपी ने भी इस हार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगने वाले अपनी पार्टी के विधान पार्षद टूना पाण्डेय के खिलाफ कारवाई करने का फैसला ले लिया है. सूत्रों के अनुसार टूना पाण्डेय के खिलाफ कारवाई करके पार्टी नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले अपने बड़े नेताओं को कदा संदेश देना चाहती है.
गौरतलब है कि बीजेपी के कई बड़े नेता नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साधते रहे हैं. केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, डॉक्टर सीपी ठाकुर, सच्चिदानंद राय ,संजय पासवान लगातार नीतीश कुमार के नेत्रित्व को चुनौती देते रहे हैं. अमित शाह के बयान के बाद गिरिराज सिंह ने चुप्पी साध ली है.उप-चुनाव में उन्होंने जेडीयू के लिए वोट भी मांगे.लेकिन दरौंधा विधान सभा चुनाव में जेडीयू की हार के बाद बीजेपी के विधान पार्षद टूना पाण्डेय ने नीतीश कुमार से इस्तीफा मांग कर गठबंधन धर्म को खतरे में डाल दिया है. सूत्रों के अनुसार बीजेपी टूना पाण्डेय और सच्च्सिदानंद राय के खिलाफ कड़ी कारवाई कर पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं के बीच कदा संदेश देने की तैयारी में है.