सिटीपोस्टलाईव: कर्नाटक में चल रहे सियासत पर बीजेपी और येदुरप्पा के किस्मत पर आज शाम फैसला होगा| विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही पुरे देश में घमासान मचा हुआ है| एक तरफ जहाँ कांग्रेस अपने विधायकों को बचाने में लगा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी अपनी सरकार बनाने के लिए सभी हथखंडे अपना रहें हैं| गौरतलब है कि कांग्रेस और जेडीएस ने राज्यपाल के निर्देश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी को आज शाम 4 बजे तक बहुमत साबित करने का निर्देश दिया है| आज शाम विधानसभा में होने वाला शक्ति परीक्षण ही येदियुरप्पा की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार के भाग्य का फैसला करेगी|
ख़बरों के मुताबिक़ बीजेपी नेताओं ने दावा किया है कि कांग्रेस-जेडीएस पार्टी के 10 विधायक बगावत कर उनका समर्थन करेंगे और वो अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जेडीएस के कई सारे विधायक कांग्रेस के साथ गठबंधन से असंतुष्ट हैं। सभी राजनीतिक दलों की नज़रों से लेकर आम जनता की नज़रें बीजेपी सरकार के शक्ति परीक्षण पर टिकी हुई हैं| हालांकि बीजेपी दावा कर रही है कि वो सदन में होने वाले फ्लोर टेस्ट में पास होकर दिखाएगी, वहीं कांग्रेस का कहना है कि सीएम की कुर्सी पर येदुरप्पा चंद घंटों के मेहमान हैं।
यह भी पढ़ें :कतर में फंसे हैं 200 भारतीय,मुजफ्फरपुर के आफताब ने भेंजा है त्राहिमाम संदेश
Comments are closed.