City Post Live
NEWS 24x7

राजगीर में आज से शुरू होगा विश्व शांति स्तूप का 50वां वार्षिकोत्सव समारोह

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होगें मुख्य अतिथि, दीप जलाकर समारोह की शुरुवात करेगें.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

राजगीर में आज से शुरू होगा विश्व शांति स्तूप का 50वां वार्षिकोत्सव समारोह

सिटी पोस्ट लाइव : नालन्दा विश्व शांति स्तूप का 50 वां वार्षिकोत्सव समारोह आज शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस समारोह की विधिवत शुरुआत करेंगे. मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे राष्ट्रपति भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना करेंगे. जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में 13 देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. इस बीच समारोह को लेकर दो दिन पूर्व से ही बड़ी संख्या में बौद्ध भिक्षुओं का राजगीर आने का सिलसिला जारी है. वहीं, राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पूरे राजगीर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अतिरिक्त बिहार के राज्यपाल फागु चौहान, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के अलावा पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि भी शामिल होंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को दिन में दिल्ली से सीधे पटना एयरपोर्ट पहुंचेगे.यहाँ  से हेलिकॉप्टर से वो राजगीर में आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए रवाना हो जाएंगे. राजगीर के विपुलागिरी पर्वत पर राष्ट्रपति को उतरने के लिए हैलीपैड बनाया गया है. राष्ट्रपति मुख्य समारोह स्थल पर पहुंचकर भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना करने के बाद बापस पटना के रास्ते दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

इस कार्यक्रम में भारत के अलावा भूटान, जापान, थाईलैंड, श्रीलंका, समेत 13 देशों के बौद्ध भिक्षु शामिल हो रहे हैं. बता दें कि विश्व शांति स्तूप की आधारशिला तत्कालीन राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने 6 मार्च, 1965 को रखी थी. इसके बाद 25 अक्टूबर, 1969 को तत्कालीन राष्ट्रपति वीवी गिरी ने इसका उद्घाटन किया था.विश्व शांति स्तूप के 50वें वर्षगाठ को लेकर इस बार शांति स्तूप पर पेयजल, लाइट, सौंन्दर्यीकरण, सीढ़ी का निर्माण, नए आठ सीटर वाले रोपवे का निर्माण कराया जा रहा है और कुछ पर अभी काम जारी है. विश्व शांति स्तूप के प्रबंधक और पुजारी जापानी बाबा के नाम से प्रसिद्ध टीओकोनेगी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व शांति स्तूप के वर्षगाठ पूरे हर्षोलास के साथ मनाया जाएगा.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.