City Post Live
NEWS 24x7

पटना को जल-जमाव से मुक्ति दिलाने को लेकर आज हाई-लेवल बैठक

इस बैठक में CM,DY CM, केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत जिले के सभी जन-प्रतिनिधि होगें शामिल .

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पटना को जल-जमाव से मुक्ति दिलाने को लेकर आज हाई-लेवल बैठक

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार की राजधानी पटना को हमेशा के लिए जल जमाव से मुक्ति दिलाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कमर कस लिया है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  ने खुद मोर्चा संभालते हुए गुरुवार को पटना जिले के सभी सांसदों, विधायकों ,मंत्रियों समेत सभी छह विभागों के प्रधान सचिवों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में केन्द्रीय मंत्री भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किये गए हैं. यह बैठक सचिवालय के सभागार में आज शाम पांच बजे होगी. इस दौरान जल जमाव, सड़क, आपदा से निपटने की तैयारी समेत कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे.

नगर विकास विभाग के अधिकारी के अनुसार पटना में जल जमाव से हुई फजीहत के बाद राज्य सरकार ने इस समस्या के स्थाई निदान के लिए काम करने का मन बना लिया है.आज गुरुवार को कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बड़ी बैठक होगी. इस बैठक में जहां राजधानी पटना जिले के तमाम जन-प्रतिनिधि शामिल होगें .इस बैठक में पटना डीएम, पटना आयुक्त, महापौर के अलावा वित्त विभाग समेत छह विभाग के अधिकारी भी शामिल होगें. केंद्रीय रविशंकर प्रसाद  से भी बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया गया है.

नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर द्वारा जारी पत्र के अनुसार इस मीटिंग में बिहार के मुख्‍यमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, उद्योग मंत्री श्याम रजक, आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा और जल संसाधन मंत्री एस झा,

राज्यसभा सदस्य आरके सिन्हा, सांसद राम कृपाल यादव, एमएलसी रणवीर नंदन, विधायक अरुण कुमार सिंह, विधायक नितिन नवीन,विधायक संजीव चौरसिया,विधायक अशा सिन्हा, विधायक डॉ.रामानंद यादव शामिल होगें. पथ निर्माण, आपदा प्रबधन, स्वास्थ्य, जल संसाधन, ऊर्जा विभाग प्रमंडलीय आयुक्त, पटना डीएम, सीएम के ओएसडी गोपाल सिंह, नगर आयुक्त भी इस बैठक में शामिल होगें.इस मैराथन बैठक में जल जमाव से मुक्ति के लिए कई अहम् फैसले लिए जायेगें.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.