कन्हैया ने अपनी पार्टी को पढ़ाया संघर्ष का पाठ, वामपथ की कमजोर स्थिति पर जतायी चिंता
सिटी पोस्ट लाइवः पटना में आज कन्हैया ने पार्टी के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए वामपंथ की कमजोर स्थिति पर चिंता जतायी। कन्हैया ने अपनी पार्टी को संघर्ष का पाठ भी पढ़ाया। उन्होंने कहा कि संघर्ष नहीं करने के कारण से सीपीआई लगातार कमजोर हो रही है। कन्हैया ने कहा है कि संघर्ष से ही अपनी खोई हुई ताकत वापस हासिल की जा सकती है। पटना के जनशक्ति भवन में सीपीआई का 80 वां स्थापना दिवस आयोजित किया गया।
इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय महासचिव डी राजा सहित तमाम नेता मौजूद रहे। डी राजा ने बिहार की एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी के इशारों पर चलने से ज्यादा कुछ नहीं कर पा रहे। वहीं कन्हैया कुमार ने कहा कि बीजेपी जिस किसी के साथ जाती है उसे सेट कर देती है लिहाजा बिहार में अगला नंबर नीतीश कुमार का है। पार्टी के 80वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता डी राजा सहित कई लोग मौजूद थे।
Comments are closed.