OYO होटल्स एंड होम्स इन्फ्रास्ट्रक्चर, टेलेंट में करेगा निवेश, 700 नई नौकरियों का होगा निर्माण

City Post Live - Desk

OYO होटल्स एंड होम्स इन्फ्रास्ट्रक्चर, टेलेंट में करेगा निवेश, 700 नई नौकरियों का होगा निर्माण

सिटी पोस्ट लाइव : भारत की सबसे बड़ी होटल चेन, ओयो होटल्स एंड होम्स ने आज बिहार में अपने विस्तार की घोषणा की। ओयो अगस्त, 2015 में पटना में लॉंच हुआ था और उसके बाद आज इसके पास शहर में 130 से ज्यादा होटल एवं 1800 से ज्यादा कमरे हैं, जबकि बिहार में इसके पास 350 से ज्यादा होटल एवं 5200 से ज्यादा कमरे हैं। ओयो ने राज्य में भारी निवेश किया है और 500 से ज्यादा लोगों के लिए प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष नौकरियां विकसित की हैं। विस्तार की योजनाओं के साथ कंपनी का उद्देश्य अगले 6 महीनों में बिहार के हास्पिटलिटी प्रोफेशनल्स के लिए अतिरिक्त 700 प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष नौकरियां उत्पन्न करना है। ऐसा करके ओयो ने न केवल पटना में बल्कि पूरे बिहार में पर्यटन की संभावनाओं का विकास किया है। कंपनी आने वाले महीनों में बिहार में कैपेक्स, टेलेंट एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश करेगी।

वर्तमान में भारत के 500+ शहरों में 18,000 से ज्यादा होटलों तथा 270,000 से अधिक रूम्स के साथ ओयो का मिशन हर तरह की रियल इस्टेट को अपग्रेड करना और दुनियाभर के यात्रियों को गुणवत्तायुक्त लिविंग स्पेस प्रदान करना है। ओया स्वतंत्र होटल मालिकों को सफल एवं सतत बिज़नेस चलाने में समर्थ बनाता है और उन्हें प्रॉपर्टी के सभी दैनिक कार्यों के प्रबंधन- बुकिंग्स की विज़िबिलिटी, सेल्स चैनल, कस्टमर रिक्वेस्ट, हाउसकीपिंग, फाईनेंस आदि में सहयोग करता है। बिहार में 350 से अधिक होटल मालिकों के साथ ओयो आक्युपेंसी और फायदा बढ़ाकर उन्हें व्यवसायिक उद्देश्य प्राप्त करने में मदद करने के लिए उनके साथ मिलकर काम कर रहा है।

इस प्रगति के बारे में आदित्य घोष, सीईओ- इंडिया व साउथ एशिया, ओयो होटल्स एण्ड होम्स ने कहा, ‘‘हम कस्टमर-फस्र्ट कंपनी हैं और हमें किफायती मूल्य में ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी के होटल उपलब्ध कराने पर गर्व है। बिहार हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है, यहां हम अपने लॉंच से ही बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। हम पटना में हजारों ग्राहकों को सेवाएं देने के लिए अपने विस्तार में निवेश करते रहेंगे। अगस्त, 2015 में पटना में प्रवेश करने के बाद हमने छोटे व स्वतंत्र होटल मालिकों के साथ मिलकर काम किया और उन्हें हास्पिटलिटी का बेहतर खिलाड़ी बनाने के लिए सुविधाओं व मेहमानों के अनुभवों को स्टैंडर्डाईज़ करने में अपनी गहरी विशेषज्ञता का उपयोग किया। बिहार में ओयो 28 शहरों – पटना, बोधगया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और भागलपुर आदि में मौजूद है। बिहार में ओयो के पोर्टफोलियो के सभी 6 ब्रांड – ओयो रूम्स, ओयो टाउनहाउस, सिल्वरकी, कलेक्षन ओ, कैपिटल ओ, पैलेट रिज़ाटर्स उपलब्ध हैं। आने वाले साल में हम इन गठजोड़ों को मजबूत करेंगे और राज्य व यहां के नागरिकों का संपूर्ण सामाजिक आर्थिक विकास करते हुए व्यवसायिक वृद्धि के उल्लेखनीय अवसर प्रदान करेंगे तथा राज्य सरकार के उद्देश्य को पूरा करने में सहयोग करेंगे।

ओयो का उद्देश्य आगंतुकों एवं शहर के निवासियों के लिए आवास का पसंदीदा विकल्प बनना है। वर्तमान में पटना, बोधगया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और भागलपुर बिहार के सर्वोच्च क्लस्टर्स में हैं, जहां सबसे ज्यादा मेहमान आते हैं। इस षहर में इनबाउंट टूरिज़्म भी दर्ज होता है तथा यह एक केंद्र है, जो बोधगया में बौद्ध हैरिटेज़ साईट्स से जुड़ता है। कंपनी का उद्देश्य मेहमानों को उच्च क्वालिटी का भरोसेमंद हास्पिटलिटी अनुभव देने तथा बिहार में एस्सेट मालिकों को ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए अपने प्रयास दोगुने तेजी से करना है।

अप्रैल, 2019 में ओयो ने भारत में अपने 18,000 से ज्यादा मजबूत एस्सेट मालिक समुदाय के लिए ओयो पार्टनर इंगेज़मेंट नेटवर्क (ओपन) के लॉंच की घोषणा की। यह उनके व्यवसायिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए वर्षों तक चलने वाले उद्योग के प्रथम अभियान की शुरुआत है। इस कार्यक्रम के तहत पार्टनर प्रिविलेज़ प्रोग्राम के साथ ओयो भारत में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले होटल मालिकों को एक्सक्लुसिव फायदे व अवसर प्रदान करता है, जो व्यवसाय, वृद्धि व व्यक्तिगत फायदों की तीन श्रेणियों में प्राप्त किए जा सकते हैं। ओपन के तहत ये सभी सुविधाएं उन होटल मालिकों को भी उपलब्ध हैं, जो बिहार में ओयो होटल्स की श्रृंखला का हिस्सा हैं।

Share This Article