City Post Live
NEWS 24x7

‘मांझी बोले-‘तेजस्वी को पता चल जाएगी हैसियत, बीजेपी से भी परहेज नहीं’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

‘मांझी बोले-‘तेजस्वी को पता चल जाएगी हैसियत, बीजेपी से भी परहेज नहीं’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व सीएम सह हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि उपचुनाव का रिजल्ट आने के बाद आरजेडी तीसरे नंबर पर रहेगी कि चैथे नंबर पर रहेगी कुछ कहा नहीं जा सकता। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि नाथनगर में लोगों का कहना है कि एक हीं तबके के लोगों को विधायक सांसद बनाया जा रहा है क्या दूसरे लोगों को हक नहीं है। हमारे उम्मीदवार अजय कुमार राय की जीत तय है।

रविदास की संख्या ज्यादा है। हमने उनकी भावनाओं का सम्मान करने की कोशिश की है। नाथनगर में आरजेडी से कोई लड़ाई नहीं है। तेजस्वी यादव ने वहा दो तीन सभाएं करने की कोशिश की लेकिन लोगों ने विरोध किया। जेडीयू लड़ाई में है लेकिन उसको लेकर भी यही सवाल है कि एक हीं परिवार और एक हीं समाज को एनडीए मौका देता रहा है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में आरजेडी बड़ी पार्टी थी उसे सबलोगों को साथ लेकर चलना चाहिए था। आरजेडी ने जब हमे बिना विश्वास में लिए अपने उम्मीदवार उतार दिया उससे साफ हो गया कि वही हमें महागठबंधन से अलग करना चाहते थे। पूर्व सीएम मांझी ने कहा कि नाथनगर सीट से हमारे उम्मीदवार अजय राय और सिमरी बख्तियारपुर सीट से वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार की जीत तय है।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन में दरार हो गया है जिसकी गलती से दरार है उसने बीजेपी की मदद की है। अभी भी देर नहीं हुई है महागठबंधन की समन्वय समिति का गठन हो और वही समन्वय समिति सामूहिक रूप से निर्णय ले। कांग्रेस ने तेजस्वी यादव को समर्थन देने की बात की लेकिन तेजस्वी यादव के उम्मीदवार के मदद के लिए नहीं गये। तेजस्वी ने कांग्रेस उम्मीदवार के मदद की बात कही लेकिन वे भी कांग्रेस की मदद के लिए नहीं गये। हमने वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार करने को कहा था और हमने अपना वादा निभाया। मुकेश सहनी ने भी हमारे उम्मीदवार के लिए प्रचार किया। पूर्व सीएम मांझी ने कहा कि अगर बीजेपी ने मेरी तीन शर्ते मान ले तो मैं एनडीए के साथ जा सकता हूं। न्यायपालिका में आरक्षण, समान शिक्षा प्रणाली और प्रमोशन में आरक्षण की मांग मानी गयी तो एनडीए में जाने से परहेज नहीं है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.