नाथनगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी, सुबह सात बजे से मतदान
सिटी पोस्ट लाइव : भागलपूर आगामी उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनावी प्रचार का शोर गुल आज पूरी तरह थम गया है. वहीं उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन की भी तैयारियां पुख्ता दिख रही है. इस संबंध में प्रेस वार्ता के दौरान चुनाव की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि नाथनगर विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से संध्या पांच बजे तक की जाएगी. और 90 मिनट पहले यानी कि सुबह साढ़े पांच बजे ही मॉक पोल किया जाएगा.
जिलाधिकारी ने बताया कि ईवीएम और विवीपेट के सीलिंग का कार्य संपन्न हो चुका है. वहीं मतदानकर्मियों को 20 अक्टूबर यानी रविवार को सुरक्षित ईवीएम और विवीपेट का वितरण राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में किया जाएगा. जिलाधिकारी ने सबौर में कन्या मध्य विद्यालय के बूथ नंबर 255 को सखी मतदान केन्द्र बनाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस मतदान केंद्र पर सभी मतदानकर्मी महिला ही होंगे. इसी क्रम में विधानसभा में कुल 17 दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाया गया है, जिसमें 18 व्हील चेयर दिया गया है. वहीं डीएम ने मध्य विद्यालय कंझिया के बूथ संख्या 46 और 47 की आदर्श मतदान केंद्र बनाने की बात कही है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 794 सेवा मतदाता की मत पत्र भेजा गया था जिसमें अब तक 22 मत पत्र निर्वाचन कार्यालय को प्राप्त हो चुका है. जिला निर्वाचन कार्यालय परिसर में ही जिला आपदा नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिसके दूरभाष संख्या 0641 , 2402871 पर मतदान के दौरान मतदाता चुनाव से संबंधित जानकारी या शिकायत कर सकते हैं. दूसरी ओर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाता के पहचान के लिए वोटर आईडी कार्ड के अलावा ग्यारह वैकल्पिक दस्तावेज की सुविधा मतदाताओं को उपलब्ध कराई गई है.
नाथनगर से शयामा नंद सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.