बाहर की गाड़ियों से अब पटना नगर निगम वसूलेगा टोल टैक्स
सिटी पोस्ट लाइव : पटना नगर निगम ने अपनी कमाई बढाने के लिए से अपने क्षेत्र में प्रवेश करनेवाली बाहरी वाहनों पर टोल टैक्स वसूलने का फैसला लिया है.नगर निगम द्वारा राजधानी में गांधी सेतु ,सिपारा, दीदारगंज, चेक पोस्ट, राम चक बैरिया,खोजा इमली, बेली रोड रूपसपुर नहर और दीघा अल्पना सिनेमा के पास टोल प्लाजा बनाया जाएगा. यहं से होकर निगम के क्षेत्र में घुसनेवाले वाहनों से अब टोल टैक्स की वसूली होगी.
नगर निगम के सूत्रों के अनुसार छोटे वाहनों से 25 से ₹50 और बड़ी गाड़ियों से ₹100 तक टोल टैक्स लिया जाएगा.इस आशय का प्रस्ताव पूर्व में ही निगम बोर्ड की बैठक में पास हो चुका है.सोमवार को प्रस्तावित सशक्त स्थाई समिति की बैठक की कार्य सूची में इस प्रस्ताव को शामिल किया गया है.अब जल्द ही टोल प्लाजा बनाने की प्रक्रिया भी शुरू की जायेगी.
निगम अधिकारियों के अनुसार राजधानी में रोज दूसरे जगहों से हजारों की संख्या में गाड़ियां निगम क्षेत्र में प्रवेश करती हैं.इस कारण सड़क की सफाई की चुनौती बढती है .साफ सफाई की जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होती है. इस पर आनेवाले खर्च की भरपाई के लिए नगर निगम ने ये प्रस्ताव तैयार किया है.जाहिर है इसका भार भी पटना के लोगों पर पड़ेगा क्योंकि बड़ी गाड़ियों से ही टोल टैक्स वसूलने की तैयारी है.
Comments are closed.