अर्जुन मुंडा 20 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आदिवासी बच्चियों और महिलाओं से करेंगे बात
सिटी पोस्ट लाइव, रांची/देवघर: भारतीय जनता पार्टी अर्जुन मुंडा सेवारथ के संथाल परगना प्रभारी चंद्र शेखर खबाड़े ने कहा कि 20 अक्टूबर को शहर के एक होटल में कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा देवघर जिला के आदिवासी और ग्रामीण इलाकों की बच्चियों और महिलाओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे। इस कार्यशाला में भारत सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं को बताया जाएगा। साथ ही इसका लाभ ग्रामीणों को कैसे मिलेगा, इसके विषय में भी जानकारी दी जाएगी । इस कार्यशाला में देवघर की उपायुक्त नैंसी सहाय भी मौजूद रहेंगी और लोगों के सवालों का जवाब देंगी। मौके पर खबाड़े ने कहा कि सरकार की योजनाओं जन-जन तक कैसे पहुंचाया जाए समाज में बैठे अंतिम पंक्ति के लोगों को कैसे इसका लाभ मिले इन सब बातों को लेकर शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जो जनहित के लिये बहुत लाभकारी होगा। इन सभी चीजों की तैयारी को लेकर बैठक किया गया है। बैठक में मुख्य रूप से पिंटू झा, मनोज भार्गव, सागर झा, सूरज चंद सहित अन्य लोगों ने भाग लिया ।
Comments are closed.